follow us:

Search
Close this search box.

“विवाहित महिला घर-मालकिन अधिनियम” की माँग हुई तेज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

मकरसंक्रांति के अवसर पर “अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन (रजि.)” की प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. मंजु गुप्ता कछावा ने बताया कि फॉउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने 21 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री जी के कार्यालय में विवाहित महिलाओं के ‘व्यक्तित्व’ व ‘अस्तित्व’ को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए, ‘विवाहित महिला घर-मालकिन (जीवन अधिकार संरक्षण) अधिनियम’ बनाने हेतु निवेदन दिया था साथ ही मा. गृहमंत्री, भारत सरकार के कार्यालय में तथा मा. कानून मंत्री, भारत सरकार के कार्यालय में भी दिया था. जो कि प्रधानमंत्री कार्यालय व गृह मंत्रालय द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को तथा विधायी विभाग को भेजे गए थे. तत्पश्चात विश्व महिला दिवस के अवसर पर “घरमालकिन अधिनियम” के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक हजार हस्ताक्षरों सहित स्मरण पत्र भेजे गए थे. फॉउंडेशन की पॉलिटिकाल विंग “भारतीय महिला अस्तित्व पार्टी” की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुश्री प्रीति जैन ने बताया कि वर्ष 2025 में “घरमालकिन अधिनियम” के लिए महिलाओं में जागरूकता व समर्थन बढ़ाने हेतु सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर पर फॉउंडेशन की वर्ष 2025 व 2026 हेतु द्विवार्षिक कार्यकारिणी का गठन किया गया. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू बाला, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष (कार्यक्रम) सुश्री पिंकी जैन, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष (संगठन) सुश्री निर्मला (रितु) दुग्गल, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष (उत्तर) सुश्री संगम रोहिल्ला, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष (पश्चिम) सुश्री सोनिका विजय (कार्यक्रम), राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष (पूर्व) सुश्री नीतू पारीक, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष (मध्य) सुश्री शिल्पा कोचर , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष (मीडिया मैनेजमेंट) सुश्री आशा पारीक, राष्ट्रीय कार्यकारी कोषाध्यक्ष (कार्यक्रम) सुश्री सीमा कालरा, राष्ट्रीय कार्यकारी कोषाध्यक्ष (संगठन) सुश्री ललिता कालरा, राष्ट्रीय कार्यसचिव (संगठन) सुश्री मोना सक्सेना, राष्ट्रीय कार्यसचिव (कार्यक्रम) सुश्री ऊषा अरोड़ा, राष्ट्रीय कार्यसचिव (उत्तर) सुश्री कविता आर्या, राष्ट्रीय कार्यसचिव (पूर्व) सुश्री अनु सुथार, राष्ट्रीय कार्यसचिव (पश्चिम) डॉ. पूजा अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यसचिव (मध्य) सुश्री सपना बेरवाल, राष्ट्रीय कार्यसचिव (विधिक / संगठन) डॉ. सुश्री दुर्गा चौधरी, राष्ट्रीय कार्यसचिव (विधिक/ कार्यक्रम) व प्रवक्ता एडवोकेट वीणा खड़गावत, राष्ट्रीय उप कार्याध्यक्ष (संगठन) व प्रवक्ता सुश्री प्रिया पवार, राष्ट्रीय उप कार्याध्यक्ष (कार्यक्रम) सुश्री ज्योति झांब, राष्ट्रीय उप-कार्याध्यक्ष (उत्तर) (कार्यक्रम) सुश्री अंकुर गुप्ता, राष्ट्रीय उप कार्याध्यक्ष (संगठन) सुश्री शशि गुप्ता, राष्ट्रीय उप कार्यसचिव (कार्यक्रम) सुश्री रेखा मोदी, राष्ट्रीय उप कार्यसचिव (कार्यक्रम) सुश्री नेहा खेसवानी, राष्ट्रीय उप कार्यसचिव (संगठन) सुश्री ईशा गुप्ता, राज्य संयोजक (महाराष्ट्र) (मुंबई) एडवोकेट सुश्री कल्पना राजपूत, राज्य संयोजक (दिल्ली प्रदेश) सुश्री अनुभा, राज्य संयोजक (उत्तरप्रदेश) (संगठन) सुश्री सुनीता जौहरी, राज्य संयोजक (उत्तरप्रदेश) (कार्यक्रम) सुश्री अनुप्रिया गुप्ता, राज्य कार्याध्यक्ष (संगठन) (उत्तरप्रदेश) एडवोकेट सुश्री शालिनी सिंह, राष्ट्रीय संयोजक (युवा प्रकोष्ठ कार्यक्रम) डॉ. सुश्री दृष्टि एम. मेहता, राष्ट्रीय कार्यसचिव (युवा प्रकोष्ठ कार्यक्रम) सुश्री राशि बिहानी, राष्ट्रीय कार्यसचिव (युवा प्रकोष्ठ संगठन) सुश्री देवयानी सयानी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री शिखा अग्रवाल, सुश्री रितु राजवंशी, सुश्री साक्षी मेहता, सुश्री इंदु शर्मा, सुश्री राधा शर्मा, राजस्थान राज्य संयोजक (कार्यक्रम) सुश्री शशि किरण बिठू, राजस्थान राज्य कार्याध्यक्ष (संगठन) सुश्री रजनी मेहता, राजस्थान राज्य कार्याध्यक्ष (कार्यक्रम) सुश्री श्वेता खिरिया, राजस्थान राज्य कार्यसचिव (संगठन) सुश्री चाँदनी मेहता, राजस्थान राज्य कोषाध्यक्ष (संगठन) सुश्री रीता तनेजा, राजस्थान राज्य उप कार्याध्यक्ष (संगठन) सुश्री मधु शर्मा, राजस्थान राज्य उप कार्यसचिव (संगठन) सुश्री मेघा खत्री, जिला कार्याध्यक्ष (संगठन) (हनुमानगढ़) सुश्री गंगा ढालिया, जिला कार्याध्यक्ष (संगठन) (हनुमानगढ़) सुश्री सुखदर्शन कौर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य (राजस्थान) सुश्री अलका पारीक, सुश्री भारती कछावा, सुश्री बिन्दु गुप्ता, सुश्री निधि शर्मा, सुश्री रेणु कछावा, सुश्री राजश्री देवरा (गहलोत), सुश्री पद्मिनी, सुश्री उमा सीसोदिया, सुश्री मोनिका साँखला मनोनीत की गईं.

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीसीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन: काव्या किंग्स ने जीता खिताब

बीकानेर। बीकानेर सीसीटीवी डीलर्स एसोसिएशन (BCDA) द्वारा आयोजित “बीसीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट 2025” का रेलवे ग्राउंड में भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शहर

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा हॉल का उद्घाटन और विशाल रक्तदान शिविर संपन्न

बीकानेर। नत्थूसर बास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. श्रीमती जीया देवी सांखला एवं स्व. श्रीमती जमना देवी टाक की पुण्य स्मृति में

बीकानेर में भूकंप,अचानक धरती हिलने से लोगों में बैठा डर, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं

बीकानेर में रविवार सुबह ठीक एक बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया है। लोग जहां खड़े थे, वहीं पर भूकंप के कारण जमीन

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का 1 फरवरी सेे लाभ लेने के लिए 31 जनवरी से पहले कराएं पंजीकरण

25 लाख के चिकित्सा बीमा के साथ मिल रहा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर बीकानेर में 25 सरकारी व 7 निजी अस्पतालों में