बीकानेर।युवा भारत एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर नत्थूसर बास स्थित श्री हनुमान मंदिर भवन में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है, युवा प्रभारी भवानीशंकर सांखला के अनुसार यह आयोजन विधार्थी युवक-युवतियों के लिए बेहद ही खास होने वाला है, इस समारोह के अंतर्गत विधार्थी युवाओं को ज्ञान की मुद्राओं के साथ में ध्यान लगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और दैन्ननिक जीवन में खास उपयोगी स्वास्थ्यप्रद योग प्राणायामव ध्यान का अभ्यास सत्र भी रखा गया है, इसके लिए खास तौर पर युवा विधार्थीयो को आमंत्रित व प्रेरित किया गया है,सभी युवाओं को पतंजलि के अनुभवी योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर गहलोत के अनुसार इस समारोह के अंतर्गत बीकानेर शहर में पतंजलि योग समिति के योग क्षेत्र में जुड़कर अपनी निःशुल्क सेवाएं अर्पित करने वाले योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा,व इस कार्यक्रम में सभी गणमान्य व युवाओं सहित आम जन भागीदारी भी रहेगी कार्यक्रम में पूज्य संतों व युवा प्रेरकों का आगमन होगा,जो युवाओं व उपस्थित सभी को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा का संदेश देंगे और युवाओं को राष्ट्रीय के सेवा प्रकल्पो से जुड़कर अपना समय समर्पण अर्पित करने हेतु प्रेरित करेंगे राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित समारोह में पतंजलि के सभी पांचों संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे,उनकी मौजूदगी में योग से जुड़े प्रतिभावान युवा युवक-युवतियों को भी पुरस्कृत भी किया जायेगा।
