बीकानेर । मुक्ता प्रसाद नगर के सैक्टर नंबर बारह में आवासन मंडल की पांच बीघा जमीन पर अवैध कब्जों के मामले में सिस्टम की कार्यवाही ….नो दिन में चले अढ़ाई कोस वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। मामले की शिकायत सीएमओं से लेकर सिस्टम के तमाम आला अफसरों तक पहुंच चुकी है,इसके बावजूद कार्यवाही के मामले में सिस्टम की चाल ढ़ीली है। हैरानी की बात तो यह है कि एक तरफ जहां कब्जा माफिया करोड़ों की जमीन पर धूंआधार अंदाज में अवैध निर्माण करवा रहे है,वहीं प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में मौके पर कब्जे की जमीन के सीमांकन के लिये सिर्फ एक टीम ही गठित की गई है। बीकानेर विकास प्राधिकरण की तहसीलदार आकांक्षा गोदारा के निर्देश पर गठित टीम में कनिष्ठ अभियंता भव्यदीप,विनिता सीलू ,गिरदावर दुलनाथ सिद्ध और पटवारी राकेश डूडी को शामिल किया गया है। खास बात तो यह है कि टीम में शामिल कनिष्ठ अभियंता भव्यदीप और विनिता सीलू पर पूर्व में भी कई कब्जा माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लग चुके है। इस टीम ने फिलहाल मुक्ता प्रसाद के सैक्टर नंबर बारह की ओर रूख नहीं किया है। वहीं मौके पर कब्जा माफियाओं के कई निर्माण दो-दो मंजिला तक पूरे हो चुके है। कॉलोनी के स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौके पर आवासन मंडल के अधिकारियों और कब्जा माफियाओं की आपासी साठगांठ से हुए इस पूरे खेल मेें सत्तारूढ भाजपा के एक प्रभावशाली नेता का हाथ होने के कारण सिस्टम के अफसर कार्यवाही में ढि़लाई बरत रहे है।
यह है पूरा मामला
उपनिवेशन विभाग ने हाउसिंग बोर्ड को 551 बीघा 18 बिस्वा जमीन कीमतन आवंटित की थी। हाउसिंग बोर्ड की ओर से कीमतन लिए गए खसरों की कुछ जमीन यूआईटी ने रूपांतरित कर 90ए, 90बी कर दी। इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं होने का फायदा उठाकर भूमाफिया ने मुक्ताप्रसाद नगर में अवैध कब्जे कर लिए, प्लॉट काट दिए और अब वहां निर्माण हो रहा है। इसका पता चलने पर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, एसपी और यूआईटी सचिव को पत्र लिखे और कब्जे रुकवाने के लिए कहा, लेकिन मौके पर निर्माण जारी है। हाउसिंग बोर्ड ने मौके पर बने एक मकान और चार निर्माणाधीन मकानों पर नोटिस भी चस्पा किए हैं। गौरतलब है कि मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर 12 में हेल्थ सेंटर, पार्क और प्राइमरी स्कूल के लिए छोड़ी गई जमीन पर कब्जे किए जाने की शिकायत की है। यह जगह मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने के पास है। इस मामले को लेकर मुक्ताप्रसाद नगर में रहने वाले लोगों ने 26 जुलाई, 24 को हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को सेक्टर 12, 13 के खसरों में भू माफियाओं की ओर से अतिक्रमण कर प्लॉट काटने की शिकायत की गई। मोहल्लेवासियों ने यह भी बताया कि सेक्टर 12 में खसरा नंबर 745, 748 व 749 हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर खसरा नंबर 751 बताकर भूमाफियाओं ने यूआईटी की स्वीकृति और कन्वर्जन के बिना ही प्लॉट काटे और निर्माण किया। पानी-बिजली के कनेक्शन ले लिए गए।
