बीकानेर । मुक्ता प्रसाद नगर के सैक्टर नंबर बारह में आवासन मंडल की पांच बीघा जमीन पर अवैध कब्जों के मामले में सिस्टम की कार्यवाही ….नो दिन में चले अढ़ाई कोस वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। मामले की शिकायत सीएमओं से लेकर सिस्टम के तमाम आला अफसरों तक पहुंच चुकी है,इसके बावजूद कार्यवाही के मामले में सिस्टम की चाल ढ़ीली है। हैरानी की बात तो यह है कि एक तरफ जहां कब्जा माफिया करोड़ों की जमीन पर धूंआधार अंदाज में अवैध निर्माण करवा रहे है,वहीं प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में मौके पर कब्जे की जमीन के सीमांकन के लिये सिर्फ एक टीम ही गठित की गई है। बीकानेर विकास प्राधिकरण की तहसीलदार आकांक्षा गोदारा के निर्देश पर गठित टीम में कनिष्ठ अभियंता भव्यदीप,विनिता सीलू ,गिरदावर दुलनाथ सिद्ध और पटवारी राकेश डूडी को शामिल किया गया है। खास बात तो यह है कि टीम में शामिल कनिष्ठ अभियंता भव्यदीप और विनिता सीलू पर पूर्व में भी कई कब्जा माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लग चुके है। इस टीम ने फिलहाल मुक्ता प्रसाद के सैक्टर नंबर बारह की ओर रूख नहीं किया है। वहीं मौके पर कब्जा माफियाओं के कई निर्माण दो-दो मंजिला तक पूरे हो चुके है। कॉलोनी के स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौके पर आवासन मंडल के अधिकारियों और कब्जा माफियाओं की आपासी साठगांठ से हुए इस पूरे खेल मेें सत्तारूढ भाजपा के एक प्रभावशाली नेता का हाथ होने के कारण सिस्टम के अफसर कार्यवाही में ढि़लाई बरत रहे है।
यह है पूरा मामला

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


