follow us:

Search
Close this search box.

देशनोक में माँ करनी को 17500 किलो का चढाया जाएगा प्रसाद,विश्व का सबसे बड़ा प्रसाद होगा,बन सकता है विश्व रिकॉर्ड।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नए साल की शुरूआत बीकानेर में एक वर्ल्ड रिकार्ड से हो सकती है। दरअसल, बीकानेर के देशनोक में मां करणी के मंदिर में सत्रह हजार पांच सौ ग्राम का प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। दावा है कि ये विश्व का सबसे बड़ा भोग होगा। “सावन-भादो” प्रसाद भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर करते हैं और इस बार ये प्रसाद डॉ. करणी प्रताप महाराज कर रहे हैं। पहली बार प्रसाद के रूप में दाल का हलवा बन रहा है, जिसे देशनोक के हर घर में वितरित किया जाएगा।

देशनोक के करणी बाग पैलेस के महंत डॉ. करणी प्रताप सिंह ने बताया- पिछले सौ सालों से ये प्रसाद बन रहा है लेकिन पहली बार दाल का हलवा तैयार किया जा रहा है। प्रसाद मंदिर में रखे भारी-भरकम कड़ाव दो दिन पहले ही भट्टी पर चढ़ चुके हैं। इस प्रसाद के लिए तीन हजार 130 किलो मूंग दाल का उपयोग हो रहा है तो 3130 किलो घी इस हलवे का स्वाद बढ़ायेगा। इतना ही नहीं एक किलो केसर भी डाली जा रही है, जिससे न सिर्फ हलवे का रंग हल्का लाल होगा, बल्कि स्वाद में भी इसे महसूस किया जाएगा। इस हलवे को मीठा और स्वादिष्ट बनाने के लिए 3912 किलो चीनी, 4500 किलो मावा, छह किलो इलायची, सौ किलो बादाम कतरन, 51 किलो पिस्ता भी डाला जा रहा है।

200 कार्यकर्ता जुटे हैं बनाने में

हलवा बनाने के लिए दो सौ से ज्यादा कार्यकर्ता पिछले दो दिन से करणी माता मंदिर में डटे हुए हैं। मंदिर परिसर में ही भारी भरकम कड़ाव रखे हुए हैं, जिसमें साल में कई बार सावन भादो प्रसाद बनता है। इन्हीं कड़ावों को जमीन पर बनी भट्टियों पर चढ़ाया जा चुका है। दाल का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले दाल को सेकना पड़ता है। ऐसे में कड़ाव में दाल सेकने के लिए कई भक्त हाथ में “खुरपा” लेकर दाल को हिलाते नजर आ रहे हैं। सभी भक्त कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समय पर काम का जिम्मा दिया जा रहा है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दावा

देशनोक करणी माता मंदिर में कई बार महा प्रसादी होती है। कई क्विंटल प्रसाद भी बनता है लेकिन पहली बार सत्रह हजार पांच सौ किलो प्रसाद चढ़ रहा है। आयोजक दावा कर रहे हैं कि अब तक न सिर्फ देशनोक बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में इतना प्रसाद व भोग एक साथ नहीं हुआ। ऐसे में इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने का प्रयास हो रहा है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम को इस भोग का रिकार्ड करने के लिए बुलाया गया है।

महाराजा गंगा सिंह ने बनाई थी कढाई

बीकानेर के पूर्व महाराजा गंगा सिंह ने यहां पर कढाई बनाई थी, जिसमें इस समय प्रसाद तैयार हो रहा है। इन कढाई का वजन क्विंटल में है और आकार भी काफी बड़ा है। पहले यहां लकड़ी से कढाई गर्म होती थी लेकिन अब इसे इलेक्ट्रिक बना दिया गया है। ऐसे में प्रसाद जल्दी बनता है।

छोटी कढाई का उपयोग

इस बार हलवा बनाने के लिए पहले छोटी-छोटी दस से ज्यादा कढाई का उपयोग किया गया। एलपीजी गैस की मदद से दाल को सिकाने के बाद इन्हें बड़ी कढाई में डाला जाएगा। वहीं से गर्म होने के बाद हलवा आम भक्त गणों में वितरित किया जाएगा।

आज कथा, कल प्रसाद

सावन भादो कढाई महाप्रसाद का वितरण कल होगा। इससे पहले मां करणी के दरबार में बुधवार को दोपहर तीन बजे से कथा का आयोजन रखा गया है। ये कथा वाचन करणी बाग पैलेस के महंत डॉ. करणी प्रताप सिंह करेंगे।

बाहर से पहुंचे भक्त

इस कथा और प्रसाद में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में बाहर से भक्त बीकानेर आ रहे हैं। जयपुर, जोधपुर, नागौर सहित राज्यभर से भक्तों के आने से देशनोक की अधिकांश होटल व धर्मशालाएं बुक हो चुकी है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग