follow us:

Search
Close this search box.

भजन लाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 जिले,3 संभाग किये खत्म,डोटासरा ने कहा-कांग्रेस सरकार में फिर बहाल करेंगे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर। कांग्रेस सरकार के वक्त बने नए जिलों में से 9 जिलों और 3 संभागों को भजनलाल सरकार ने कैंसिल कर दिया है। साथ ही तीन संभागों को भी रद्द किया गया। दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलों को निरस्त कर दिया गया है।

वहीं, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, कोटपूतली-बहरोड़, खेरतल-तिजारा, फलोदी और सलूंबर जिले बने रहेंगे। इसके साथ ही पाली, सीकर, बांसवाड़ा संभाग भी खत्म कर दिए गए हैं। राजस्थान में 50 जिले थे। सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य में 41 जिले ही रह जाएंगे। वहीं 10 संभाग की जगह 7 संभाग अस्तित्व में रहेंगे।

मंत्री लेवल कमेटी ने इसकी रिपोर्ट दी थी। मंत्रियों की कमेटी ने भी ललित के पंवार कमेटी की सिफारिश को आधार बनाकर मापदंडों पर खरा नहीं उतरने पर जिले कैंसिल करने सिफारिश की। इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। जनगणना को देखते हुए 31 दिसंबर से पहले यह फैसला करना जरूरी था।

कानून मंत्री बोले-नए जिलों की उपयोगिता नहीं थी

कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि चुनाव से पहले नए जिले और संभाग बनाए गए थे। वह व्यवहारिक नहीं थे। वित्तीय संसाधन और जनसंख्या के पहलुओं को अनदेखा किया गया। अनेक जिले ऐसे थे, जिनमें 6-7 तहसीलें नहीं थी। इतने जिलों की आवश्यकता होती तो इसका परीक्षण किया जाता।

जोगाराम ने कहा कि न तो इसके लिए कोई पद सृजिए किए, न ही कोई कार्यालय भवन की व्यवस्था की गई। जितने जिले बने, उसमें 18 विभागों में पद सृजन की कोशिश की गई। ये जिले राजस्थान पर अनावश्यक भार डाल रहे हैं। रीव्यू के लिए बनी कमेटी ने पाया कि इन जिलों की उपयोगिता नहीं है।

डोटासरा ने कहा-कांग्रेस सरकार में फिर बहाल करेंगे

जिले इस फैसले पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने बिना सोचे-समझे ये फैसला किया है। जिले खत्म करने के खिलाफ 1 जनवरी से पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। या तो सरकार को जिले फिर बनाने पड़ेंगे, नहीं तो इन इलाकों में भाजपा को चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिलेगा। जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी तो इन जिलों को फिर बहाल करेंगे।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

जयपुर में प्रिंटर से नकली नोट छापने वाले दो गिरफ्तार:बल्ब और बेलन का भी इस्तेमाल कर रहे थे, 100 और 500 रुपए के नोट मिले

 जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर में नकली करेंसी छापने वाले दो लोगों को अरेस्ट किया है। जो प्रिंटर, बल्ब और बेलन की मदद

कोटा में CFCL की फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक,मची अफरा-तफरी, लोग चीखचे-चिल्लाते अस्पताल भागे

कोटा, 15 फ़रवरी। चंबल फर्टिलाइजर कंपनी (CFCL) की फैक्ट्री से लीक हुई जहरीली अमोनिया गैस स्कूली बच्चों के लिए खतरा बन गई। सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल

शिक्षा हाई स्कूल की तानाशाही,छात्र का रोका प्रवेश पत्र डमी स्कूल के रूप में कई कोचिंग सेंटरों के विद्यार्थियों से वसूल रहा है भारी फीस 

बीकानेर,एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीकानेर में कुछ प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं,

8 साल पहले हुई छात्र नेता की हत्या के मामले में आजीवन कारावासःआरोपी पर 85 हजार का जुर्माना भी लगाया

बीकानेर। बीकानेर में करीब आठ साल पहले छात्र संघ चुनाव के दौरान युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने एक