Search
Close this search box.

व्यास कॉलोनी बनी चोरों की पसन्दीदा जगह,लगातार हो रही चोरियां,एक रात 4-4 मकानों में कर रहे हाथ साफ़।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थानान्तर्गत पिछले एक पखवाड़े में लगातार चोरियों ने क्षेत्रवासियों में दहशत फैला दी है। हालात यह है कि दो बार चार चार मकानों में चोरी की वारदात एक ही रात में हो चुकी है। जिसमें से अधिकांश वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो चुकी है। उसके बाद भी पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है। फिर एक ही क्षेत्र के तीन मकानों में चोरी होने के मामले सामने आएं है। जानकारी मिली है कि 6 डी 63 स्थित अहमद अली गौरी,7 ए 2 कर्नल अमित मैथ्यू के मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। जिनके परिवाद थाने में दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि अहमद अली गौरी अपने पत्नी को ससुराल छोडऩे बीकानेर से बाहर गये हुए थे। 26 दिसम्बर को जब घर वापस आएं तो पाया घर में कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर में खर्च के लिये रखे दस हजार रूपये के साथ सोने के लौंग,झूमके व एक चूड़ी गायब थी। बाकी सामान बिखरा हुआ था। वहीं अमित मैथ्यू ने बताया कि वे 23 दिसम्बर को अपने परिवार के साथ हिसार गये थे। 27 दिसम्बर सुबह जब घर आएं तो देखा कि करीब 2 लाख रूपये के सोने-चांदी के आभूषण व दस हजार रूपये की नकदी गायब थे।मजे की बात तो यह है कि एक पखवाड़े में करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरियां होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और फरियादियों की सुनवाई तक नहीं हो रही है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

चेक अनादरण मामले में आरोपी को 6 माह के कारावास व 2 लाख 20 हज़ार रुपये जुर्माने की सजा,

बीकानेर//चैक अनादरण से जुड़े एक प्रकरण में बीकानेर के विशिष्ट न्यायालय (एनआई एक्ट) ने आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह के कारावास की सजा

नापासर थाना क्षेत्र में ढाबों पर चल  रहा नशे का अवैध कारोबार,आई.जी की टीम ने मारी रैड

बीकानेर।‌ बीकानेर में होटल-ढ़ाबों की आड़ में नशे की तस्करी जमकर चल रही है। लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार पर आज बीकानेर

एक ही रात में 5 पेट्रोल पपों पर लूट को अंजाम देकर भागे आरोपियों में बचे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। एक ही रात में नागौर से बीकानेर तक के पांच पेट्रोल पंपों पर डाका डालने वाले गैंग के शेष बचे दो बदमाशों को भी