follow us:

Search
Close this search box.

पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन,दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली। भारत के 13 वें प्रधानमंत्री रहे सरदार डॉ मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। एम्स हॉस्पिटल की तरफ से पूर्व पीएम के निधन की आधिकारिक पुष्टि की गई है। वही राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, पप्पू यादव, मनोज झा, सलमान खुर्शीद सहित राजनीति के बड़े दिग्गज नेताओं व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके निधन के बारे में X पर पोस्ट किया है। इस बीच, कर्नाटक के बेलगावी में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) मीटिंग रद्द कर दी गई है। साथ ही 27 दिसंबर को होने वाले सभी प्रोग्राम भी कैंसिल कर दिए गए हैं। राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेलगावी से दिल्ली रवाना हो गए हैं। AIIMS के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। प्रियंका गांधी AIIMS पहुंच चुकी हैं। सोनिया गांधी भी थोड़ी देर में अस्पताल पहुंच रही हैं।

इसी साल 3 अप्रैल को खत्म हुआ था राज्यसभा कार्यकाल:-

मनमोहन सिंह 3 अप्रैल को राज्यसभा से रिटायर हुए ‘थे। वे 1991 में पहली बार असम से राज्यसभा पहुंचे थे। तब से करीब 33 साल तक वे राज्यसभा के सदस्य रहे। छठी और आखिरी बार वे 2019 में राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने थे।

मनमोहन सिंह के रिटायरमेंट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें खत भी लिखा था। अपनी चिट्ठी में खड़गे ने लिखा था कि- अब आप सक्रिय राजनीति में नहीं होंगे, लेकिन आपकी आवाज जनता के लिए लगातार उठती रहेगी। संसद को आपके ज्ञान और अनुभव की कमी खलेगी। मनमोहन सिंह की सीट पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा पहुंची थीं। 20 फरवरी को उन्हें राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था।

मनमोहन सिंह का अकादमिक और राजनीतिक सफर:-

◆1957 से 1965- चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में अध्यापक बने।

◆1969 से 1971- दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अन्तरराष्ट्रीय व्यापार के प्रोफेसर रहे।

◆1976- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मानद प्रोफेसर बने।

◆1982 से 1985- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे।

◆1985 से 1987- योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे।

◆1990 से 1991- प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार रहे।

◆1991- नरसिंहराव सरकार में वित्त मंत्री बने ।

  • 1991 – पहली बार असम से राज्यसभा के सदस्य बने ।
  • 1996 – दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में मानद प्रोफेसर बने ।

◆1999 – दक्षिण दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन हार गए ।

◆2001 – तीसरी बार राज्यसभा सदस्य बने और सदन में कांग्रेस की ओर से विपक्ष के नेता बने ।

◆2004 से 2014- भारत के प्रधानमंत्री रहे।

◆2019-2024 छठी बार राज्यसभा के सदस्य रहे ।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग