Search
Close this search box.

बीकानेर:जिस जगह लोग 20 साल से निवास कर रहे वहां मास्टर प्लान में प्रोफेशनल कॉलेज बता दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर में पूगल रोड स्थित 12 कॉलोनियों में 15-20 सालों से निवास कर रहे लोगों की शहर के नए मास्टर प्लान 2043 ने नींद उड़ा दी। वजह, जहां ये लोग सालों से निवास कर रहे हैं उस जगह को मास्टर प्लान में ओपन कनेक्टिविटी फाउंडेशन लैण्ड एण्ड प्रोफ़ेशनल कॉलेज (OCF and PC) बता दिया। ऐसे में इन कॉलोनियों में रहने वाल मजदूर, कामगार बुधवार को बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास से मिले। सर्व कामगार सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित की अगुवाई में मिले निवासियों ने अपनी चिंता से जुड़ा ज्ञापन भी सौंपा।

मामला यह है :

सर्व कामगार सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि भू- उपयोग योजना प्रारूप 2043 के तहत बजरंग नगर, जे बी आवासीय कॉलोनी, एकता नगर, महेश नगर, सुंदर विहार, बीकाणा नगर, गायत्री नगर, शिव पुरम, बापू नगर, रोशन नगर, कषि नगर, महावीर नगर आदि आवासीय इलाकों को ओ सी एफ एण्ड पीसी (ओपन कनेक्टिविटी फाउंडेशन लैण्ड एण्ड प्रोफ़ेशनल कॉलेज) दर्शाया गया है। इन दर्जनभर कॉलोनियों में 15-20 वर्षों से लाखों लोग अपना मकान बनाकर निवास कर रहे है। ऐसे में नगर नियोजन बीकानेर अपने प्रस्तावित मास्टर प्लान 2043 का गूगल मैप या अन्य एजेन्सी से सर्वे करवाके निष्पक्ष जांच करवाएँ और राहत प्रदान करे।

आधारभूत सुविधाएं भी दे सरकार :

आवासीय कॉलोनियों ने में निवास कर रहे लोगों को आज तक मूलभूत सुविधाओं (पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा) से भी यह तबका वंचित है जो कि संविधान के आर्टिकल 21 के अनुसार लोगों हक है जो कि नहीं मिलना एक प्रकार के शोषण के श्रेणी में आता है। संघ के प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष ने बताया कि कॉलोनाइजरों गरीब लोगों को चकगर्बी की जमीनें पट्टों का लालच देकर ओने पोने दामों पर बेचकर रजिस्ट्रियां करवा दी और भोले भाले लोग यहां दशकों से रह रहे है जिन्हें आज आधारभूत सुविधाओं का अभाव झेलना पडा रहा है जो कि संविधान के तहत भी न्याय संगत नहीं है।

इस मौके पर संघ के लक्ष्मण कुमावत, देव किशन रामावत, गौरीशंकर सीपी, कैलाश सारस्वत, सुनील व्यास, सुभाष पुरोहित, जगदीश शर्मा, भरत सिंह, राजेन्द्र कुमार सैन, शंकर कुकणा, रामकिशन कुकणा, पूनम ज्याणी, महावीर, भागीरथ गोदारा, अमर चंद बिश्नोई, पवन बिश्नोई सहित कॉलोनियों के सैकड़ों लोगों उपस्थित रहकर अपनी फरियाद विधायक महोदय के सामने रखी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

मुक्ता प्रसाद में बंद मकान में मिलें दो शव, पुलिस मौके पर…..

मुक्ता प्रसाद में बंद मकान में मिलें दो शव, पुलिस मौके पर….. बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में बुजुर्ग दंपति के शव मिलने

मंत्रालयिक कर्मचारियों के कार्य आवंटन आदेश को निरस्त करने वाले पत्र के विरोध स्वरूप शिक्षा निदेशालय परिसर में आज लगातार चौथे दिन प्रदर्शन- सद्बुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध

मंत्रालयिक कर्मचारियों के कार्य आवंटन आदेश को निरस्त करने वाले पत्र के विरोध स्वरूप शिक्षा निदेशालय परिसर में आज लगातार चौथे दिन प्रदर्शन किया गया

सावन के पहले दिन जमकर बरसे बादल,किया महादेव का जलाभिषेक,प्रशासन हर बार की तरह नाकाम

बीकानेर।सावन मास के प्रथम दिन शुक्रवार को बादलों ने महादेव का जलाभिषेक किया। शहर में मूसलाधार बारिश हुई। रिमझिम बारिश का दौरा 2 बजे शुरू

सांड के हमले से महिला की मौत के मामले में नहीं किया मुआवज़े का भुगतना,नगर निगम आयुक्त का होगा फर्निचर कुर्क

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सांड से कुचलकर महिला की मौत के मामले में 81200 रुपए का भुगतान नहीं किए जाने पर नगर निगम आयुक्त कार्यालय