Search
Close this search box.

नोखा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की रिहाई के अवसर पर खुशियां मनाते निकले काफिले से 20 लोगों को किया गिरफ्तार।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। नोखा पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर की रिहाई के अवसर पर खुशियां मनाते निकले काफिले से 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामला हिस्ट्रीशीटर व हत्या के मामले के आरोपी सीताराम कस्वां से जुड़ा है। सीताराम बीछवाल थाना क्षेत्र में हुए शाहरुख हत्याकांड में आरोपी हैं। वह इसी मामले में जोधपुर जेल में बंद था। नोखा थानाधिकारी अमित कुमार के अनुसार हत्या के मामले में जेल में बंद सीताराम कस्वां को पैरोल मिली थी। वह पैरोल पर कुछ समय के लिए रिहा किया गया तो वह अपने साथियों के काफिले के साथ जोधपुर से बीकानेर आ रहा था। 

पुलिस को सूचना मिली थी कि इस काफिले में हत्या के मामले में वांटेड भी शामिल है। इस पर नाकाबंदी की गई थी। काफिले को रोका तो हुड़दंग हुई। सभी 20 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

अमित स्वामी के अनुसार काफिले में सीताराम कस्वां के अलावा नयाशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर पारीक चौक निवासी माधव पारीक भी मिला। हत्या व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कुछ वांटेड भी मिले हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा