बीकानेर। नोखा पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर की रिहाई के अवसर पर खुशियां मनाते निकले काफिले से 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामला हिस्ट्रीशीटर व हत्या के मामले के आरोपी सीताराम कस्वां से जुड़ा है। सीताराम बीछवाल थाना क्षेत्र में हुए शाहरुख हत्याकांड में आरोपी हैं। वह इसी मामले में जोधपुर जेल में बंद था। नोखा थानाधिकारी अमित कुमार के अनुसार हत्या के मामले में जेल में बंद सीताराम कस्वां को पैरोल मिली थी। वह पैरोल पर कुछ समय के लिए रिहा किया गया तो वह अपने साथियों के काफिले के साथ जोधपुर से बीकानेर आ रहा था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस काफिले में हत्या के मामले में वांटेड भी शामिल है। इस पर नाकाबंदी की गई थी। काफिले को रोका तो हुड़दंग हुई। सभी 20 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
अमित स्वामी के अनुसार काफिले में सीताराम कस्वां के अलावा नयाशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर पारीक चौक निवासी माधव पारीक भी मिला। हत्या व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कुछ वांटेड भी मिले हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।
