Search
Close this search box.

जेएनवी थाना क्षेत्र मे फिर चोरी की वारदात,पुलिस के हाथ खाली,नहीं मिला कोई सुराग।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। जिले में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर बंद मकान,दुकानों को अपना निशाना बना रहे है। हालात यह है कि चोर अब पुलिस के लिये चुनौती बन गये है। अकेले जेएनवीसी थाना इलाका इन दिनों चोरी का गढ़ बना हुआ है। पिछले एक पखवाड़े में दर्जनभर से ज्यादा चोरियां इस थाना क्षेत्र में हो गई है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पवनपुरी के रहने वाले मनीष शर्मा गौतम ने बताया कि वह किसी काम से 23 दिसम्बर को श्रीगंगानगर गया था। पड़ोसी की सूचना पर पता चला कि उसके घर के ताले टूटे हुए है।मनीष ने बताया कि रात को उन्होंने घर के अंदर गाड़ी में लॉक लगाकर बाइक खड़ी कर गए थे। चोरों ने उसे भी ले जाने का प्रयास किया पर स्टार्ट नहीं होने पर वहीं छोड़ निकल गए। मगर जाते हुए घर से 50 हजार से अधिक की नगदी,दो सोने की चेन,दो सोने के कंगन,दो सोने की अंगूठी,तीन चांदी की पायल ले गए है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि दो चोरों ने अपने चेहरे को नकाब से छिपा रखा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मांग ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। जाँच कॉन्स्टेबल मांगीलाल कर रहे है।

पिछले एक पखवाड़े में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी,दो के ही खुलासे
बताया जा रहा है कि पिछले एक पखवाड़े में आधा दर्जन से ज्यादा मकानों में चोरी की वारदात सामने आ चुकी है। लेकिन महज दो ही चोरी की वारदातें पुलिस खोल पाई है। जिसके चलते थाना क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। इतना ही नहीं पुलिस की नाकामी पर भी अब सवाल उठने लगे है। लोग यहां तक कहने लगे है कि गजनेर में एक चोरी का खामियाजा थानाधिकारी को भोगना पड़ा था। यहां तो आएं दिन चोरी की वारदात हो रही है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक किसी प्रकार का एक्शन लेने से क्यों आनाकानी कर रहे है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा