Search
Close this search box.

डॉ.कल्ला के बयानों पर विधायक का पलटवार,राजनीति में जिंदा रहने का प्रयास कर रहे पूर्व मंत्री।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा है कि पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने पैंतालीस साल की राजनीति में कुछ काम किया होता तो शहर में इतने गड्ढे नहीं होते। जनता ने उन्हें पिछले चार में से तीन चुनावों में आईना दिखाया, फिर भी डॉ. कल्ला वास्तविकता समझना नहीं चाहते हैं। मुझसे एक साल का हिसाब मांगने से पहले डॉ. कल्ला अपने राजनीतिक जीवन में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी राज में डॉ. कल्ला जिन मुद्दों पर भूख हड़ताल पर बैठे थे, पांच साल के राज के दौरान उनमें से किसी एक समस्या का समाधान भी करवाया हो तो बताएं। उन्होंने कहा कि रविवार को जब डॉ. कल्ला वर्तमान सरकार के एक साल के कार्यकाल में कुछ नहीं होने का आरोप लगा रहे थे, तभी शहर की जनता बीकानेर विकास प्राधिकरण के नोटिफिकेशन की खुशियां मना रही थी। विधायक ने कहा है कि सरकार के कार्यकाल के आखिरी दौर में कोटगेट अंडरपास की घोषणा और बिना पद छह छह करोड़ के अस्पताल भवन बनवाना, वास्तव में डॉ. कल्ला की राजनीतिक दूरदर्शिता की कमी के सिवाय कुछ नहीं है।
रविवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. कल्ला द्वारा किए गए सवालों का जवाब देते हुए विधायक व्यास ने कहा कि शहर को पैंतालीस सालों में दिए गए गड्ढों को भरने में थोड़ा समय लगेगा। यह काम श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बखूबी करेगी। सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों से आमजन खुश है। यह बात कांग्रेस और डॉ. कल्ला को हजम नहीं हो रही।
विधायक ने कहा कि डॉ. कल्ला विपक्ष में होने की रस्म अदायगी में प्रेस वार्ता करने से पहले यह जानना भूल गए कि मेरे विधानसभा में बोलने के पांचवें दिन मुख्यमंत्री ने बीकानेर के लिए बीडीए की घोषणा की। यह कैबिनेट में पास हो चुका है और इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। आने वाले चार सालों में यह बीकानेर का नक्शा बदल देगा। उन्होंने कहा कि डॉ. कल्ला ने कोटगेट रेलवे फाटकों की समस्या के समाधान के लिए कभी प्रयास हो नहीं किए। जिंदगी भर बाईपास की पैरवी करने वाले कल्ला ने आचार संहिता लागू होने से कुछ समय पूर्व बिना किसी ठोस योजना अंडरपास की घोषणा करवाई। उन्होंने कहा कि मैने इसके लिए रेलवे के महाप्रबंधक, डीआरएम और जिला कलेक्टर स्तर पर इससे संबंधित चर्चा की है। सर्वश्रेष्ठ विकल्प के अनुसार आमजन को इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए पहली बार 100 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसकी डीपीआर बन रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र के सड़कों की हालत सुधारने के लिए नगर निगम और यूआईटी ने लगभग आठ करोड़ के काम किए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार शहरी क्षेत्र में दो रोजगार मेले लगाए और डेढ़ हजार युवाओं को रोजगार दिया है। डॉ. कल्ला विधायक सेवा केंद्र की जिस हेल्पलाइन का झांसा देकर वर्ष 2018 का चुनाव जीते, वह हेल्पलाइन पांच साल तक जारी ही नहीं हुई। जबकि वर्तमान में विधायक सेवा केंद्र में प्रतिदिन तीन घंटे जनसुनवाई हो रही है। उन्होंने ‘गोठ’ को बीकानेर की संस्कृति का हिस्सा बताया और कहा कि यह आमजन से मिलने और उनके सुख दुःख का भागीदार बनने का सबसे सशक्त माध्यम है। अगर डॉ. कल्ला इसका महत्व समझते तो वे जनता के दिलों में राज करते। विधायक ने कहा कि खुद कल्ला अपनी विधायक निधि के एक-एक पैसे का हिसाब दे और बताएं कि उन्होंने सबसे अधिक राशि किस वर्ग और समुदाय के लिए स्वीकृत की? उन्होंने कहा कि अपने समूचे राजनीतिक जीवन में एक भी विशेष उपलब्धि हासिल नहीं करने वाले कल्ला आज ‘सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ वाली कहावत को सिद्ध कर रहे हैं।
व्यास ने कहा कि डॉ. कल्ला ने अपने पांच साल के कार्यकाल में जिला अस्पताल को उपेक्षित रखा। इसे डिस्पेंसरी के स्तर का बनाकर छोड़ दिया गया। मेरे प्रयासों से यहां सोनोग्राफी, एक्सरे और गाइनी की सुविधाएं शुरू हुई है। मुख्यमंत्री द्वारा इसे 300 बेड के अस्पताल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है। इसके पहले चरण में 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि अगले चार सालों में इसे पूर्ण जिला अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की सड़कों के लिए दस करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जल्दी ही वित्तीय स्वीकृति भी जारी की जाएगी। जिले में स्पोर्ट्स कॉलेज सहित अन्य बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

पहलगाम आतंकी हमला, 5 राज्यों के 26 पर्यटकों की मौत: लोग छुट्टियां मनाने पहुंचे थे,अब तक का अपडेट

बख्शेंगे नहीं, आतंक से लड़ने को हम अडिग; पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदी, सऊदी यात्रा अधूरी छोड़ लौटे PM मोदी, पहलगाम पर अलर्ट मोड

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला,28 लोगो को पहले मजहब पूछा फिर गोलियों से भुना

बीकानेर,जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. बैसरन घाटी में आतंकियों ने

सिविल सेवा परीक्षा में बीकानेर के लाडलों ने किया नाम रोशन,बनेंगे आई.ए.एस,आई.पी.एस

बीकानेर। मंगलवार को यूपीएससी ने 2025 का सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ की युवा शक्ति ने देशभर