बीकानेर। जेल की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी ही सेंधमारी कर रहे है। ऐसा ही मामला बीछवाल जेल से सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में जेल के मुख्य प्रहरी सुरेन्द्र कुमार ने होमगार्ड के जवान मानाराम, कैदी अशरफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना केन्द्रीय कारागृह में 15 दिसम्बर की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि मेनगेट के बाहर क्वार्टर गार्ड पर तलाशी के दौरान शहरी गार्ड के जवान मानाराम के पास एक कचौड़ा कंपनी का फोन, लीड़, थैली में तंबाक प्रदार्थ मिला। जिसने पुछताछ में बताया कि वह यह सामान कैदी अशरफ के लिए ले जा रहा था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
