मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला सुरक्षा के लिए 24 घंटे राजकोप सिटीजन ऐप की शुरुआत की। इस ऐप की मदद से महिलाओं को जरूरत पड़ने पर तत्काल पुलिस सहायता मिल सकेगी। ऐप में ‘महिला सुरक्षा’ सेक्शन में ‘नीड हेल्प’ का ऑप्शन जोड़ा गया है। इसमें पुलिस को कॉल करने या मैसेज करने का का विकल्प जोड़ा है। क्लिक करने के बाद ऐप से महिला की लोकेशन पुलिस के पास पहुंच जाएगी।
इसके अलावा सीएम ने रोडवेज बसों में पैनिक बटन प्रोजेक्ट की शुरुआत की। यह प्रोजेक्ट 11 करोड़ रुपए का होगा। इससे रोडवेज बसों की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो सकेगी। साथ ही बसों में किसी महिला या अन्य यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पैनिक बटन से मदद मिल सकेगी।
इसके अलावा सीएम ने रोडवेज बसों में पैनिक बटन प्रोजेक्ट की शुरुआत की। यह प्रोजेक्ट 11 करोड़ रुपए का होगा। इससे रोडवेज बसों की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो सकेगी। साथ ही बसों में किसी महिला या अन्य यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पैनिक बटन से मदद मिल सकेगी।
उदयपुर में आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- पिछली सरकार के समय राजस्थान महिला अपराधों को लेकर बदनाम रहा। हमने हमारे संकल्प पत्र में कहा था कि महिला अपराध को लेकर कार्रवाई करेंगे। हमने सरकार बनते ही इस पर काम शुरू कर दिया। महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ रोकने के लिए रात के समय पेट्रोलिंग शुरू की।
रोडवेज में ऐसे काम करेगा पैनिक बटन
रोडवेज बसों में पैनिक बटन सीट के पास लगाए जाएंगे। पैनिक बटन को दबाने पर बस की लोकेशन के साथ ही उसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर की जानकारी रोडवेज के जयपुर मुख्यालय पर बनाए कमांड सेंटर समेत जिस डिपो की बस है, वहां के मुख्य प्रबंधक, प्रबंधक संचालक और अन्य अधिकारियों के मोबाइल पर जाएगी। इस दौरान अलार्म बजेगा।
अलार्म बजने पर आला अधिकारी ड्राइवर और कंडक्टर से संपर्क करने के साथ ही संबंधित क्षेत्र की पुलिस को भी सूचना दे सकेंगे। इससे यात्रियों को तुरंत मदद मुहैया हो सकेगी। यह बटन कोई वारदात होने पर, बस में खराबी, यात्री के बीमार होने पर मदद दिलवाने का काम करेगा।
