बीकानेर। गंगाशहर थानान्तर्गत गंगा रेजीडेंसी के एच-35 निवासी गुनगुन राखेचा ने जुबेर नामक युवक से प्रेम विवाह पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके बाद लड़की ने एक विडियो जारी कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर हिन्दु संगठनों ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर गलत विवाह प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाया। शादी के बाद हिंदू संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताकर विरोध जताया है।विवाद बढऩे पर गुनगन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वीडियो में गुनगन ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे को पिछले ढाई साल से जानते हैं। उन्होंने यह शादी अपनी मर्जी से की है ।इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लड़की की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं, हिंदू संगठनों का कहना है कि इस प्रेम विवाह को लेकर विरोध जताया है।कल देर रात में हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने लड़की से सदर थाने में काफी देर तक समझाइश भी की लेकिन लड़की अपने प्रेमी के साथ जाने की बात को लेकर अड़ी रही । यह मामला धार्मिक और सामाजिक असंतुलन पैदा कर सकता है। फिलहाल पुलिस ने अपनी सुरक्षा में प्रेमी जोड़े को एक साथ भेज दिया है।
अब विवाह प्रमाण पत्र पर उठे सवाल,जांच के लिये बनाई कमेटी
उधर विश्व हिन्दु परिषद की ओर से निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर विवाह प्रमाण पत्र पर सवाल उठाएं है। विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि निगम में 9 दिसम्बर को आवेदन किया गया और इसी दिन विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इसमें लगाएं दस्तावेजों की पूर्णतया जांच नहीं की गई। जो संदेह के घेरे में है। जिस पर आयुक्त की ओर से कमेटी बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच के करवाने के निर्देश दिए है। वहीं दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की भी बात कही है। आयुक्त ने इस प्रकरण में विवाह पंजीयन प्रभारी चंचल चांवरिया को एकबारगी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है। ताकि जांच प्रभावित न हो। वहीं एक अन्य कार्मिक पर भी विभागीय जांच की बात कही है।
गौरतलब है पंजीयन प्रभारी ललित चवँरिया पर पहले भी कई शिकायते मिल चुकी है,पर उच्च अधिकारियों से मिली भगत होने के कारण कोई कार्यवाही नही होती,पूरे डॉक्यूमेंट होने के बावजूद चक्कर निकलवाने के लिए मशहूर है,फिर जब बात बन जाती है तो जट से आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है।
