ये बने बार एसोसिएशन बीकानेर के नये अध्यक्ष
बीकानेर। बार एसोसिएशन के आज हुए चुनावों में विवेक शर्मा नये अध्यक्ष चुने गये है। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रंगा को 27 वोटों से शिकस्त दी है। जीत के साथ ही अध्यक्ष के समर्थकों ने गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया। इससे पहले दिन में हुए मतदान में 2073 मतदाताओं में 1859 से ज्यादा अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इनको मिले इतने वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र ने बताया कि कुल मतों के 2073 मतदाताओं में 1859 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चार वोट रद्द हो गये। विवेक शर्मा को 634,लक्ष्मीकांत शर्मा को 607,जितेन्द्र सिंह को 272,वेणुराज गोपाल को 220,बजरंग छींपा को 106,पूनमचंद पडिहार को 12 तथा मुबारक अली को 4 वोट हासिल हुए।
इन्होंने करवाया शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न
चुनाव अधिकारी ने बताया कि उनके साथ चंद्र प्रकाश कुकरेती,योंगेंद्र कुमार पुरोहित,सोमदत्त पुरोहित,सत्यपाल सिंह शेखावत,राधेश्याम सेवग,राकेश रंगा,विनोद कुमार पुरोहित,विजय पाल शेखावत,रोहित खन्ना,उमाशंकर बिस्सा,उमाशंकर शर्मा,कुलदीप सिह,मदनगोपाल व्यास,विजय कुमार शृंगी,सुनील भाटी,राजकुमारी पुरोहित,मनोज आचार्य,अजीत पाल गोदारा आदि चुनाव प्रबंधन का जिम्मा संभाला।
