बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर के सैक्टर नंबर बारह में आवासन मंडल की बेसकिमती पांच बीघा जमीन पर हुए अवैध कब्जों की कुण्डली खंगालने कब्जा माफियाओं की कारस्तानी सामने आ गई है। पता चला है कि कब्जा माफियाओं ने खसरा नंबर में हेराफेरी कर इस जमीन पर कब्जे की साजिश रची है। दरअसल,मौके पर आवासन मंडल की जमीन का खसरा नंबर 749 और नीजि खातेदारी की जमीन का खसरा नंबर 751 पास-पास ही है। भू-माफियाओं ने खसरा नंबरों मेें हेराफेरी कर आवासन मंडल की जमीन पर कब्जे कर अवैध निर्माण शुरू कर दिये। जानकारी के अनुसार कब्जा माफियाओं ने आवासन मंडल की जमीन पर कई भूखण्ड भी काट कर बेच दिए,जिनकी रजिस्ट्री में खसरा नंबर 751 अंकित है लेकिन मौके पर भूखण्ड आवासन मंडल की जमीन के खसरा नंबर 749 में है। आवासन मंडल ने अपने खसरें की जमीन में ऐसे करीब आधा दर्जन से ज्यादा भूखण्ड डिटेन कर आवासन मंडल अभियंता प्रथम खंड ने गत छह दिसम्बर को कब्जे शुदा जमीन के भूखण्डों में चल रहे निर्माणों को रोकने के लिये नोटिस जारी किये थे। नोटिस जारी होने के बाद कब्जा माफियाओं ने आवासन मंडल मेें जो दस्तावेज पेश किये वह खसरा नंबर 751 के थे। ऐसे में आवासन मंडल ने उन्हे जमीन खाली करने की हिदायत दी,लेकिन कब्जा माफियाओं ने ना सिर्फ कब्जे खाली करने से इंकार कर दिया बल्कि मौके पर निर्माण भी जारी रखा। मामले की शिकायत संभागीय आयुक्त तक पहुंची तो आवासन मंडल अभियंता ने मौकेे पर जमीन का सत्यापन करवाया तो कब्जेशुदा पंाच बीघा जमीन आवासन मंडल की निकली। संभागीय आयुक्त ने आवासन मंडल की इस जमीन का डिमार्केशन कराने के लिये सचिव नगर विकास न्यास का निर्देश दिए है। पता चला कि न्यास की टीम जल्द ही मौके पर जमीन का डिर्माकेशन करने पहुंचेगी। इसकी भनक लगने के बाद कब्जा माफियाओं में खलबली सी मची है। वहीं आवासन मंडल अभियंता नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि डिमार्केशन के बाद आवासन मंडल की जमीन को पुलिस की इमदाद लेकर खाली करवा लिया जायेगा और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कब्जा माफियाओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी।
