Search
Close this search box.

बीकानेर के पूर्व राजघराने का विवाद:अदालत के आदेश के बाद शिव विलास के समान की गिनती वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ सुरु हुई।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर के पूर्व राजघराने के दो सदस्यों के आपसी विवाद के चलते अब राजमाता सुशीला कुमारी के निवास रहे शिव विलास के एक-एक सामान की गिनती की जा रही है। यहां तक कि हर सामान की वीडियो रिकार्डिंग भी हो रही है। दरअसल, पूर्व राजघराने की सदस्य राज्यश्री कुमारी ने अदालत में पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी के निधन के बाद सामान खुर्दबुर्द होने की आशंका जताई थी। जिस पर अदालत ने मौका कमिश्नर नियुक्त करके सामान की गिनती करने के आदेश दिए थे। दो बार मौका कमिश्नर को शिव विलास में प्रवेश नहीं मिला, ऐसे में अदालत ने पुलिस सहयोग के आदेश दिए थे।

लालगढ़ पैलेस का ही एक हिस्सा शिव विलास है, जिसमें पूर्व राजपरिवार के सदस्य निवास करते हैं। यहां पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी भी रहती थी। उनके साथ उनकी पोती और बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी भी रहती थी। अब पूर्व राजमाता के निधन के बाद विधायक सिद्धि कुमारी अकेली इस महल में रहती है।

मौका कमिश्नर एडवोकेट त्रिलोचन शर्मा मंगलवार को अपनी पूरी टीम के साथ लालगढ़ पहुंचे। उन्हें पहले लालगढ़ के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया था। इसके बाद उन्हें अंदर तो प्रवेश दिया गया लेकिन शिव विलास की चाबियां नहीं होने की बात कहते हुए वापस भेज दिया गया। इस पर मौका कमिश्नर ने कोर्ट को लिखित में रिपोर्ट दी कि उन्हें सामान की गणना नहीं करने दी जा रही। इस पर कोर्ट ने इस बार मौके से रिपोर्ट में परेशानी होने पर पुलिस सहयोग लेने के आदेश दिए गए।

पहले दिन सेकंड फ्लोर का काम

मौका कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा और सीनियर एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित मंगलवार को पहुंचे तो उन्हें कमरों की चाबियां मिल गई। सबसे पहले सेकंड फ्लोर पर बने आवास व कमरों के सामान की गणना शुरू की गई। कमरों में रखे सभी बेशकीमती सामान की रिकार्डिंग की गई। साथ ही हर सामान की लिस्ट तैयार की गई। अभी तक सेकंड प्लोर के सामान की भी गणना पूरी नहीं हुई है, जबकि अभी कई मंजिल बाकी पड़ी है।

12 को देंगे कोर्ट में रिपोर्ट

अब मौका कमिश्नर बारह दिसम्बर को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि मौका कमिश्नर कोर्ट से कुछ वक्त और मांग सकते हैं क्योंकि एक ही दिन में सारा काम नहीं हो पाया। ऐसे में बारह के बाद फिर से गणना का सिलसिला शुरू हो सकता है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थान में ED ने 5 साल में 10 कांग्रेस नेताओं पर ED कसा शिकंजा,जाने वो कोन कोन थे

जयपुर , 25 अप्रैल। जयपुर। जल जीवन मिशन से जुड़े 980 करोड़ रुपए के घोटाले मामले में ईडी ने गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद पूर्व

शिक्षा मंत्री ने परीक्षा फीस के नाम पर शिक्षा विभाग द्वारा जबरन वसूली को तुरन्त रोकने के दिए निर्देश

बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के गुरुवार को बीकानेर में एक दिवसीय दौरे के दौरान दोपहर 2:15 बजे प्राईवेट एज्यूकेशनल

मृतकों के मुआवजे की बात छोड़कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे गोविन्दराम मेघवाल

बीकानेर,बीकानेर में देशनोक ओवर ब्रिज हादसे में एक ही समाज और परिवार के 6 युवाओँ की मौत के बाद कांग्रेस के नेता जो कर रहे

डॉ. गोरव गोम्बर सहित 3 डॉक्टर पर पैसों की लालच meबच्ची का गलत इलाज कर जान लेने का मुक़दमा दर्ज

बीकानेर। बीकानेर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गोंबर सहित तीन चिकित्सकों के खिलाफ बच्ची के ईलाज में लापरवाही बरतना व जांच कमेटी के सामने गलत तथ्य