बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के पिता ने युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया और उधर स्वयं लड़की ने इंदिरा गांधी नहर में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ की टीम लड़की की तलाश की जा रही है।
दरअसल, ये नाबालिग लड़की रविवार से घर से लापता है। उसके पिता ने रविवार को ही छत्तरगढ़ थाने में एक युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कराई थी। आरोप है कि युवक उससे फोन पर बात करता था। लड़की के घर पर नहीं होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसके कपड़े, चप्पल, दुप्पटा और हाथ का कड़ा नहर के पास मिले हैं। आरडी 575 के पास ये सामान मिलने के बाद से पुलिस यहीं पर तलाश करवा रही है। एसडीआरएफ की टीम उसे ढूंढने में लगी हुई है। छत्तरगढ़-सत्तासर मार्ग पर भी लड़की की तलाश की जा रही है।
उधर, नाबालिग के पिता ने जिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, उसकी भी तलाश की जा रही है। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल स्वयं उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। एक तरफ जहां नहर में लड़की को तलाशने के लिए एसडीआरएफ की टीम पानी में उतर चुकी है, वहीं युवक की गिरफ्तारी के लिए गांव व ढाणी में दबिश दी जा रही है। अब तक दोनों की तलाश पूरी नहीं हुई है।
