बीकानेर 7 दिसंबर 2024। सरकारी भतियों में फर्जीवाड़े के बड़े काले कारनामे लगातार जनता के सामने आ रहें है। बीकानेर में एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेपर लीक के मामले में एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। ईओ आरओ परीक्षा मामले से जुडे आरोपी सुरजाराम जाट को पकड़ा है। सुरजाराम पर नकल माफिया तुलछाराम कालेर का सहयोगी होने का आरोप है। वह वर्तमान में कार्यालय अतिरिक्त कलक्टर व सचिव मंडी विकास समिति में वरिष्ठ सहायक के पद कार्यरत था। एसओजी जयपुर की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। विदित रहें पूर्व में भी एसओजी की टीम ने पेपर लीक से जुड़े कुछ आरोपी पकड़ कर जयपुर ले गई थी। बता देवें एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 में फर्जीवाड़े के 42 चेहरे भी जारी किए है। जिनकी पहचान की अपील भी की है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


