बडी कार्यवाहीः पीटीआई भर्ती में 54 कैंडिडेट्स को किया अपात्र घोषित, 244 के दस्तावेजों की हो रही जांच
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दस्तावेजों में हेराफेरी सहित अन्य कारणों के चलते पीटीआई भर्ती में बड़ी कार्रवाई की है। पीटीआई भर्ती को लेकर दस्तावेजों में मिचमैच के कई मामले सामने आने के बाद बोर्ड ने इसकी जांच कराई तो कई मामले सामने आए हैं। अब बोर्ड ने 54 कैंडिडेट्स को तो अपात्र ही घोषित कर दिया है। बाकी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने खुलासा किया कि पीटीआई भर्ती के तहत 321 कैंडिडेट्स के दस्तावेजों की जांच की गई। इनमें से 54 के दस्तावेज पूरी तरह से मिसमैच पाए गए हैं। ऐसे में इन्हें अपात्र ही घोषित कर दिया गया है।
इसके अलावा 244 कैंडिडेट्स के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। इनमें से भी कई अपात्र हैं। इसकी जांच के लिए बोर्ड ने पूर्व में ही अभिशंसा कर दी है।
प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन संशोधन का सुनहरा अवसर, 5 से 11 दिसंबर तक मिलेगा मौका
ये सब भी अपात्र हैं और इनके नाम की लिस्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए शिक्षा विभाग में भेजी जा रही है। इसके अलावा लगभग 100 और भी केसेज हैं जिनकी जांच की जा रही है। उम्मीद है इस प्रकरण से युवा सीख लेंगे और गलत तरीकों से नौकरी पाने से बाज आएंगे।
