बीकानेर। कोटगेट व नयाशहर पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों पर कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाईकिलों सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। कोटगेट पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाईकिलों के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। वहीं नयाशहर पुलिस ने पूर्व से गिरफ्तार आरोपी से तीन और चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की है।

कोटगेट पुलिस के अनुसार 03 दिसंबर 2024 को शिशपाल राजनट ने रिपोर्ट दी कि 01 दिसंबर 2024 को वह अपनी मोटरसाईकिल को लेकर बाजार गया था। प्रार्थी मोटरसाईकिल को समय 03 पीएम पर रतन बिहारी पार्क में खड़ी कर सामान खरीदने केईएम रोड चला गया। वापस आकर करीब चार बजे पर मोटरसाईकिल को देखा तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मांगीलाल को सौंपी। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने थाना स्तर पर मांगीलाल हैडकानि, सुभाष कानि, श्रीराम कानि व बबलु कानि की टीम गठित कर बीकानेर शहर में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिलें चोरी के संबंध में तलाश की गई तथा मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को निरुद्ध कर पूछताछ की गई। विधि से संघर्षरत नाबालिग को निरुद्ध कर पूछताछ की गई। विधि से संघर्षरत नाबालिग से प्रकरण में चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद कर जप्त की गई तथा शहर बीकानेर की अन्य जगहों से चोरी की हुई अन्य दो मोटरसाईकिलें बरामद कर जप्त की गई।
नयाशहर पुलिस की कार्रवाई
22 नवंबर 2024 को परिवादी गोरव आचार्य पुत्र गणेश कुमार आचार्य निवासी आचार्यों की घाटी के नीचे बाहेती स्कूल के पास ने प्रकरण दर्ज करवाया कि मेरी मोटरसाईकिल 15 नवंबर 2024 को चोरी हो गई है जो किआईसीआईसीआई बैक गजनेर रोड के पास सुबह 10.00 बजे खडी की थी वापिस 10.30 बजे देखी तो उस समय गाडी वहां नही थी हर जगह तलाश की गई कैमरे चैक किये परन्तु कोई सुराग नही मिला। पुलिसे ने मुकदमा दर्ज जांच जगदीश हैड कानि को सौंपी। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाडी ने थाना स्तर पर जगदीश हैड कानि, मोहजीत कानि, नरेश कानि, केसराराम कानि की टीम का गठित कर बीकानेर शहर में हो रही मोटर साईकिल चोरियों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये।
प्रकरण संख्या 344/2024 व 345/2024 में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिलें चोरी के संबंध में तलाश की गई तथा मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 28 नवंबर 2024 को आरोपी लोकेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी तवरों की ढाणी गडियाला पुलिस थाना कोलायत हाल मिस्त्री मार्केट के पीछे बज्जु पुलिस थाना बज्जु बीकानेर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। आरोपी से शहर बीकानेर व अन्य जगहों से चोरी की गई पूर्व में कुल 08 मोटरसाईकिलें बरामद कर जप्त की गई ।

प्रकरण संख्या 344/2024 व 345/2024 में पूर्व में गिरफतार शुदा आरोपी लोकेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी तवरों की ढाणी गडियाला पुलिस थाना कोलायत हाल मिस्त्री मार्केट के पीछे बज्जु पुलिस थाना बज्जु बीकानेर से पुनः गहनता से पुछताछ कर मोटरसाईकिलें बरामद कर जप्त की गई ।
प्रकरण संख्या 344/2024 व 345/2024 में पूर्व में गिरफतार शुदा आरोपी लोकेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी तवरों की ढाणी गडियाला पुलिस थाना कोलायत हाल मिस्त्री मार्केट के पीछे बज्जु पुलिस थाना बज्जु बीकानेर से पुनः गहनता से पुछताछ कर बीकानेर शहर व अन्य जगहों से चोरी की हुई तीन मोटरसाईकिलें बरामद कर जप्त की गई। इस प्रकार आरोपी लोकेन्द्र व अन्य आरोपीगणों से अब तक कुल 11 मोटरसाईकिलें बरामद कर जप्त की गई।
