follow us:

Search
Close this search box.

बीकानेर सेंट्रल जेल की बड़ी लापरवाही,हत्या व एनडीपीसी अपराधी को किया रिहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर में सेंट्रल जेल की लापरवाही से एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजे गए बंदी को रिहा कर दिया गया। दरअसल, इसी बंदी को एक अन्य मामले में जमानत मिल गई थी। ऐसे में तुरत-फुरत में जेल प्रशासन ने उसे घर जाने दिया, बाद में पता चला कि उसे तो एनडीपीएस एक्ट में भी जेल में रखना था। अब इस पूरे मामले में लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरने की तैयारी है। जेल अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने देनिक भास्कर को बताया- नोखा के उडसर गांव का मदनलाल खींचड़ हतया के एक मामले में जेल बंद था। उसे हाल ही में एडीजे कोट नेहत्या मामले में आर्म्स एक्ट का दोषी माना था। तीन साल की सजा सुनाई गई। मदनलाल के वकील ने जमानत याचिका दायर की, जिस पर उसे बुधवार को जमानत मिल गई। जेल में जमानत के कागज पहुंचे तो मदनलाल को रिलीज कर दिया गया (छोड़ दिया)। मदनलाल इस सजा से पहले ही एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में भी जेल में था। दो मामलों में जेल में बंदी मदनलाल ने जमानत के कागज पेश किए तो उसे रिलीज कर दिया गया। जब वो घर चला गया तो जेल

प्रशासन को ध्यान आया कि मदनलाल एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में भी बंदी है।

जेलर रामप्रताप ने दैनिक भास्कर को बताया कि एनडीपीएस एक्ट के जिस मामले में उसे जेल में रखा जाना था, उसका वारंट बाद में मिला था, जबकि जमानत के कागज पहले मिल गए थे। इसी कारण उसे रिहा कर दिया गया। अब वापस पकड़कर जेल में बंद किया जाएगा।

अब ढूंढ रहे हैं मदनलाल को

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने गुरुवार को इस बारे में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर को जानकारी दी थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मूल रूप से नोखा के रहने वाले मदनलाल को पुलिस के साथ जेल पुलिस भी ढूंढ रही है।

16 मुकदमे हैं बंदी के खिलाफ

बंदी मदनलाल के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में सोलह मामले दर्ज है। वह जसरासर थाने का ए श्रेणी का हिस्स्रीशीअर भी हे। पुलिस ने तेरह जून को उसे और एक अन्य सांवरमल को गिरफ्तार किया था। इनकेपास से करीब पंद्रह ग्राम एमडी बरामद हुई थी।

दोषी पर होगी कार्रवाई

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने इस बारे में दैनिक भास्कर से कहा कि हम पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं कि वो बंदी को रिलीज कैसे कर दिया गया? इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग