follow us:

Search
Close this search box.

बीकानेर के 22 वर्षीय ट्रेनी अग्निवीर का नाशिक में निधन,2 दिन बाद पूरी होने वाली थी ट्रेनिंग।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर , 30 नवम्बर। सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रहे बीकानेर के एक जवान का शुक्रवार को निधन हो गया। 22 साल के ट्रेनी अग्निवीर शंकर दास की दो दिन बाद ट्रेनिंग पूरी होने वाली थी। इसी बीच शुक्रवार शाम को अचानक उनको ब्रेन हेमरेज हो गया और मौत हो गई।

बीकानेर के स्थानीय प्रशासन को शनिवार सुबह इसकी जानकारी दी गई। शंकर दास का पार्थिव शरीर रविवार को बीकानेर पहुंचेगा। पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ट्रेनिंग पूरी कर 3 दिसंबर को लौटने वाले थे घर
दरअसल, शंकर दास बीकानेर के लूणकरणसर के करणीसर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता कान दास खेती करते हैं। बीए करते ही उनका सिलेक्शन अग्निवीर में हो गया था। कुछ महीने से उनकी नासिक में ट्रेनिंग चल रही थी। 2 दिसंबर को शंकर दास की ट्रेनिंग पूरी होनी थी।

दो दिन पहले ही उन्होंने घरवालों को बताया था कि वे 3 दिसंबर को गांव आएंगे। इस बीच शुक्रवार शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। शंकर दास के निधन की खबर शुक्रवार रात को ही पिता को दे दी गई थी। पिता ने शनिवार सुबह प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी।

अब शंकर दास के पार्थिव शरीर को नासिक से बीकानेर लाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि नासिक के ही हॉस्पिटल में उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रविवार को हवाई मार्ग से उनका पार्थिव शरीर जोधपुर या जयपुर आएगा। इसके बाद सड़क मार्ग से बीकानेर लाया जाएगा।

बेटे के लौटने की खुशी में पिता ने तैयार करवाया घर
शंकर दास अविवाहित थे। माता-पिता को इंतजार था कि 2 दिसंबर को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 3 दिसंबर को बेटा घर आ जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान शंकरदास को एक दिन की छुट्टी नहीं मिली थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद बेटे के लौटने की खुशी में पिता ने पूरी तैयारी कर रखी थी।

पिता ने गांव में पहले ही बता दिया था कि उनका बेटा 3 दिसंबर को घर आने वाला है। बेटे के स्वागत के लिए घर में रंगाई करवा कर उसे तैयार करवाया गया था, लेकिन अब उनका पार्थिव शरीर आ रहा है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग