Search
Close this search box.

फर्जी डिग्री व फर्जी तरीके से पास होकर नोकरी लगे 3 PTI व एक व्याख्याता को SOG ने किया गिरफ्तार।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर , 27 नवम्बर। जयपुर एसओजी मुख्यालय ने आज तीन पीटीआई और एक व्याख्याता को गिरफ्तार किया हैं। इन के खिलाफ एसओजी को हैल्प लाइन पर शिकायत मिली थी की ये लोग अपनी जगह पर डमी कैंडिटेड बिठा कर परीक्षा में पास हुए, वहीं इन के द्वारा दी गई बीपीएड की डिग्री फर्जी हैं। जिस पर एसओजी ने तीनों के दस्तावेजों की जांच की,जांच में पुष्टि होने पर चारों को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं।

एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी जयपुर के व्हाटसएप हेल्पलाईन पर शिकायत मिली थी की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित शारीरिक शिक्षक सीधी भर्ती 2022 में कुछ लोग गलत चीजों का इस्तेमाल कर परीक्षा में पास हुए और नौकरी ली। जिस पर एसओजी ने स्वरूपा राम पुत्र गोमाराम निवासी गुढामलानी जिला बाडमेर हाल शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाखड़ों की ढाणी, भीमलत धोरीमन्ना जिला बाडमेर, भारमल राम पुत्र नरिगाराम निवासी गांव धानता पुलिस थाना सांचोर, जिला सांचोर हाल शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुडा, रानीवाडा, जिला सांचोर, लादूराम पुत्र भीखाराम निवासी दांतीवास, तहसील भीनमाल जिला जालौर हाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, वनानी भीलों की ढाणी, गुढामालानी, बाड़मेर की जांच की।

जांच में प्रमाणित हो गया कि इन लोगों ने अपनी जगह परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाया। तीनों आरोपियों ने उस दौरान आवेदन पत्रों में अन्य विश्वविद्यालय की बीपीएड डिग्री भर कर अन्य विश्वविद्यालय की बीपीएड डिग्री और अंक तालिका के दस्तावेज सत्यापन के समय पेश कर पीटीआई की नौकरी प्राप्त की। एसओजी ने जब इन डिग्री और डमी अभ्यर्थी के पेपर में बैठने की जांच की तो यह पुष्टि हो गई। जिस पर इन तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इन की गिरफ्तारी की गई। आरोपी स्वरूपा राम को जिला पुलिस अधीक्षक जालौर ज्ञानचन्द यादव एवं आरोपी लादूराम एव भारमल को जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर नरेन्द्र मीणा के निर्देशन में टीम ने डिटेन कर एसओजी के सुपुर्द किया। जिस पर एसओजी ने दोनो को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया हैं।

वहीं राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2022 के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 24 दिसम्बर 2022 को आयोजित की थी। उस में सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण निरस्त कर दी गई थी एवं इस विषय की परीक्षा 29.01.2023 को दोबारा 10:30 एएम से 12:30 पीएम तक आयोजित की गई थी। 29 जनवरी 2023 को सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आरोपी राजेन्द्र कुमार के स्थान पर कमल विश्नोई पुत्र आशुराम विश्नोई निवासी राजीव नगर, पुर, जिला सांचोर ने डमी परीक्षार्थी के रूप में दी थी। कमल विश्नोई वर्तमान में उच्च माध्यमिक विद्यालय, अरणाय (जालौर) में व्याख्याता (जीव विज्ञान) के पद पर था।​​​​​​​ एसओजी ने कमल विश्नोई को गिरफ्तार किया हैं। उसे भी रिमांड पर लिया गया हैं।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

गहने चमकाने के बहाने ठगी: बुजुर्ग दंपती से 7 तोले सोने के आभूषण ले उड़े दो ठग,पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार

पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार फलोदी जोधपुर फलोदी शहर की व्यासों की गली में मंगलवार को दिनदहाड़े

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर में इस वर्ष भव्य रथ यात्रा 8 जुलाई 2025 को निकाली गई।

बीकानेर। इस्कॉन के केंद्र प्रभारी श्री संकर्षण प्रिय दास जी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा बताते हुए बताया कि जगन्नाथ जी ही कलयुग

ग्राम विकास अधिकारी व बीडीओ में चले लात घुसे,पी.बी.एम में भर्ती,कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बीकानेर। जिले के नोखा बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी के बीच मारपीट में ग्राम विकास अधिकारी के चोटें आई है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया