डैली न्यूज़ राजस्थान,बीकानेर। आज नत्थूसर बास वार्ड नं. 43 की समस्याओं के समाधान के लिए जस्सूसर युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष गौरीशंकर भाटी ने विधायक श्री जेठानंद व्यास के आफिस इंचार्जे आशीष माधव से मुलाकात कर वार्ड की सभी समस्याओं से लिखित में अवगत करवाया,तथा सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का अनुरोध किया,विधायक के आफिस इंचार्जे ने सभी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आस्वस्त किया,
बीजेपी नेता गौरीशंकर भाटी ने बताया कि वार्ड 43 के पार्षद ने चुनाव जीतने के बाद कभी भी वार्ड की सुध नही ली,वार्ड में अनेक समस्या है पर उनका समाधान नही हो रहा है,पार्षद ने 5 साल निकाल दिए पर काम करवाने में नाम पर शून्य ही रहे,वार्ड वाशियों की परेशानी देखते हुए पूरे वार्ड की सभी समस्याओं को चिन्हित कर उसे विधयाक महोदय को अवगत करवया,विधायक महोदय के कार्यालय से सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने के लिए आस्वस्त किया गया,
ज्ञापन देने में मुरली गहलोत,कैलाश तंवर साथ रहे।

