Search
Close this search box.

महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस का सीएम बनना लगभग तय,पिता जेल गए तो छोड़ी स्कूल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह कोई सरप्राइज नाम एन वक़्त पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिए न लाए तो 54 वर्षीय देवेंद्र फड़नवीस का महाराष्ट्र सीएम के रूप में तीसरी बार शपथ लेना लगभग तय है।

देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में ही भाजपा का चुनाव अभियान चलाया गया था। भाजपा को लगभग 90 फीसदी की स्ट्राइक रेट से फड़नवीस ने 132 सीटे भाजपा को दिलाई है, जो अब तक हुए सभी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सर्वाधिक है। फड़नवीस का बैकग्राउंड संघ का रहा है, संघ और बीजेपी की पहली पसंद मुख्यमंत्री के लिए फड़नवीस ही है, अजित पवार को भी देवेंद्र के नाम से कोई एतराज नहीं है।

मुख्यमंत्री रहकर भी देवेंद्र एकनाथ शिंदे के अंडर डिप्टी सीएम रहे इसलिए अब शिंदे से भी भाजपा को वही जेसचर की उम्मीद रहेगी।तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने की रेस में शामिल देवेंद्र फड़नवीस लॉ ग्रेजुएट है, MBA किया है और जर्मनी से प्रोजेक्ट मैंनेजमेंट में डिप्लोमा किया है।

फड़नवीस 27 साल की उम्र में 1997 में नागपुर शहर के मेयर बन गए थे। 1999 से लगातार नागपुर से विधानसभा चुनाव जीत रहे है। फड़नवीस महाराष्ट्र भाजपा के युवा मोर्चा और बाद मे महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रहे है। विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष भी रहे है।

फड़नवीस के पिता गंगाधर फड़नवीस भी संघी थे और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य भी रहे थे।
जब पिता को आपातकाल मे जेल हो गई थी तो देवेंद्र फड़नवीस ने अपनी स्कूल को बीच मे छोड़ दिया था क्योंकि स्कूल का नाम इंदिरा कान्वेंट था। देवेंद्र पिता को जेल भेजने के लिए इंदिरा गांधी को दोषी मानते थे,बाद मे सरस्वती विद्या मंदिर मे दाखिला लेकर स्कूली शिक्षा पूरी की।

देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस पूर्व बैंकर रही है और क्लासिकल सिंगर है। अमृता के कई एल्बम संगीत कम्पनी टी सीरीज के साथ आ चुके है। फड़नवीस की एक बेटी दिवीजा फड़नवीस भी है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

गहने चमकाने के बहाने ठगी: बुजुर्ग दंपती से 7 तोले सोने के आभूषण ले उड़े दो ठग,पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार

पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार फलोदी जोधपुर फलोदी शहर की व्यासों की गली में मंगलवार को दिनदहाड़े

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर में इस वर्ष भव्य रथ यात्रा 8 जुलाई 2025 को निकाली गई।

बीकानेर। इस्कॉन के केंद्र प्रभारी श्री संकर्षण प्रिय दास जी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा बताते हुए बताया कि जगन्नाथ जी ही कलयुग

ग्राम विकास अधिकारी व बीडीओ में चले लात घुसे,पी.बी.एम में भर्ती,कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बीकानेर। जिले के नोखा बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी के बीच मारपीट में ग्राम विकास अधिकारी के चोटें आई है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया