Search
Close this search box.

SI भर्ती पेपर लीक में फसें बाबूलाल कटारा ने सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई,कोर्ट ने कहाँ जरूरत नही हमारे पास पर्याप्त सुबूत।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पेपरलीक मामले में जेल में बंद राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा के सरकारी गवाह बनने और क्षमादान चाहने की एप्लिकेशन को एडीजे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जयपुर महानगर द्वितीय की एडीजे 1 कोर्ट ने कहा- कटारा को सरकारी गवाह बनाए बिना भी फाइल में पर्याप्त सबूत है।

दरअसल, बाबूलाल कटारा सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में अप्रैल 2023 में गिरफ्तार हुआ था। तब से जेल में बंद है।

एसआई भर्ती-2021 पेपरलीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका ने गिरफ्तारी के बाद एसओजी को बताया था कि उसे पेपर बाबूलाल कटारा से मिला था। जिसके बाद एसओजी ने उसे जेल से इस मामले में भी गिरफ्तार किया था।

इसके बाद कटारा ने सरकारी गवाह बनने की मंशा जताते हुए सीजेएम कोर्ट में एप्लिकेशन दायर कर क्षमादान मांगा था। अदालत ने 27 सितंबर को उसे खारिज कर दिया था। जिसकी अपील कटारा ने डीजे कोर्ट में की थी।

महत्वपूर्ण साक्ष्य दे तो एतराज नहीं

अदालत ने कहा कि मामले में 67 लोगों के खिलाफ चालान पेश हो चुका है। कटारा को इस मामले में रामूराम राईका और अन्य के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा मामले में ऐसी परिस्थितियां मौजूद है कि कटारा को सरकारी गवाह बनाए बिना भी फाइल पर पर्याप्त साक्ष्य है। एडीजे कोर्ट ने मामले में निचली अदालत के कटारा की एप्लिकेशन खारिज करने के आदेश को सही माना।

कटारा ने सीआरपीसी की धारा 306 के तहत पेश प्रार्थना-पत्र में कहा था कि वह स्वेच्छा से माफी गवाह बनने का इच्छुक है। वह घटना को लेकर अदालत के समक्ष साक्ष्य पेश करने की इच्छा रखता है। ऐसे में उसे क्षमादान दिया जाए। एप्लिकेशन का जांच एजेंसी ने विरोध नहीं किया था।

ऐसे में निचली अदालत ने उसकी एप्लिकेशन गलत तरीके से खारिज किया है। मामले में फिलहाल अनुसंधान लंबित है। इसलिए उसे माफी गवाह बनाकर क्षमादान दिया जाए। वहीं मामले के परिवादी नियाज मोहम्मद खान की ओर से कहा गया कि यदि कटारा महत्वपूर्ण साक्ष्य देता है तो उसे कोई एतराज नहीं है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नेत्र चिकित्सा के बारे में जानकारी देकर किया नेत्र चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान   

बीकानेर। बीकानेर जोन ओपथैल्मिक एसिस्टेंट एवं ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य रानी बाज़ार बीकानेर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन होटल मरुधर

शादी-शुदा युवक पंजाब से लड़की भागकर बीकानेर लाया,फिर हुआ झगड़ा,कर दी हत्या

बीकानेर के छत्तरगढ़ में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पंजाब

दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोप में बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल बना तस्कर,3 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

DNR,News,बीकानेर पुलिस का कांस्टेबल रहा मनोज डोडा-पोस्त की तस्करी में एक अन्य युवक के साथ धरा गया है. मनोज खाजूवाला में पोस्टेड था. इस दौरान

पहलगाम आतंकी हमले का असरः पर्यटन धराशायी,90 प्रतिशत बुकिंग रद्द,जो थे उनका पलायन,होटल रिसॉर्ट पूरी तरह से खाली,

DNR,News, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का सीधा असर अब भद्रवाह के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल