बीकानेर।बीकानेर के रिडमलसर गांव के पास बाइक पर जा रहे शिक्षक संघ के पदाधिकारी और उसके चचेरे भाई को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। शव पीबीएम अस्पताल में रखवाए गए हैं। घटना आज दोपहर करीब साढ़े पांच बजे की है।नापासर बाईपास पर एक बोलेरो RJ50 UA1450 ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि ये दोनों एक मायरा समारोह में शामिल होने बीकानेर से नापासर जा रहे थे,हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ट्रोमा सेंटर लेकर गए। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

जयनारायण व्यास पुलिस के अनुसार- शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश पदाधिकारी श्रवण पुरोहित अपने चचेरे भाई रतन पुरोहित के साथ बाइक पर नापासर विवाह समारोह में जा रहे थे। रिडमलसर गांव के पास सामने से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी।
