बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में एक बुजुर्ग का शव पुल के नीचे रोही में लटका मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतराकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी मिली है कि नाल स्थित ओवरब्रिज के नीचे साइड श्रीरामसर निवासी 70 वर्षीय सुरजाराम नामक बुजुर्ग का शव लटका मिला। राहगिरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि बुजुर्ग ने आत्महत्या की है या इनके साथ कोई अनहोनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है।
