Search
Close this search box.

सेना और पुलिस ने मिलकर उदासर क्षेत्र से करीब 580 ग्राम अफीम के साथ दो को किया गिरफ्तार।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। बीकानेर में नशे की बढ़ती प्रवृति पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने अब सेना के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने मिलिट्री इंटलिजेस के साथ मिलकर उदासर के पास कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर डीएसटी टीम ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ मिलकर उदासर में पिछले कुछ दिनों से नजर रखी थी। दोनों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीकानेर मिलिट्री स्टेशन के पास उदासर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मंगल सिंह और रामनिवास गिरी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बंगला नगर क्षेत्र में मस्जिद के पास रहते हैं। उनके पास से 580 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिसकी बाजार कीमत एक लाख से अधिक है। पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उदासर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। इसके आधार पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मिलिट्री इंटेलिजेंस और डीएसटी ने बताया कि यह शुरुआत की है।

पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों का संबंध नशे के अंतरराज्यीय गिरोह से है। पुलिस अन्य संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। मिलिट्री स्टेशन के पास सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कठोर होती है, जिससे इस क्षेत्र को तस्करों ने सुरक्षित ठिकाने के रूप में चुन लिया था। हालांकि, लंबे समय से इन गतिविधियों पर नजर रखने वाली मिलिट्री इंटेलिजेंस ने डीएसटी के साथ मिलकर इनकी गतिविधियों पर रोक लगाने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनसे पूछताछ के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अफीम कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

चेक अनादरण मामले में आरोपी को 6 माह के कारावास व 2 लाख 20 हज़ार रुपये जुर्माने की सजा,

बीकानेर//चैक अनादरण से जुड़े एक प्रकरण में बीकानेर के विशिष्ट न्यायालय (एनआई एक्ट) ने आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह के कारावास की सजा

नापासर थाना क्षेत्र में ढाबों पर चल  रहा नशे का अवैध कारोबार,आई.जी की टीम ने मारी रैड

बीकानेर।‌ बीकानेर में होटल-ढ़ाबों की आड़ में नशे की तस्करी जमकर चल रही है। लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार पर आज बीकानेर

एक ही रात में 5 पेट्रोल पपों पर लूट को अंजाम देकर भागे आरोपियों में बचे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। एक ही रात में नागौर से बीकानेर तक के पांच पेट्रोल पंपों पर डाका डालने वाले गैंग के शेष बचे दो बदमाशों को भी