follow us:

Search
Close this search box.

सेना और पुलिस ने मिलकर उदासर क्षेत्र से करीब 580 ग्राम अफीम के साथ दो को किया गिरफ्तार।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। बीकानेर में नशे की बढ़ती प्रवृति पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने अब सेना के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने मिलिट्री इंटलिजेस के साथ मिलकर उदासर के पास कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर डीएसटी टीम ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ मिलकर उदासर में पिछले कुछ दिनों से नजर रखी थी। दोनों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीकानेर मिलिट्री स्टेशन के पास उदासर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मंगल सिंह और रामनिवास गिरी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बंगला नगर क्षेत्र में मस्जिद के पास रहते हैं। उनके पास से 580 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिसकी बाजार कीमत एक लाख से अधिक है। पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उदासर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। इसके आधार पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मिलिट्री इंटेलिजेंस और डीएसटी ने बताया कि यह शुरुआत की है।

पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों का संबंध नशे के अंतरराज्यीय गिरोह से है। पुलिस अन्य संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। मिलिट्री स्टेशन के पास सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कठोर होती है, जिससे इस क्षेत्र को तस्करों ने सुरक्षित ठिकाने के रूप में चुन लिया था। हालांकि, लंबे समय से इन गतिविधियों पर नजर रखने वाली मिलिट्री इंटेलिजेंस ने डीएसटी के साथ मिलकर इनकी गतिविधियों पर रोक लगाने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनसे पूछताछ के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अफीम कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग