Search
Close this search box.

देशनोक ओरण परिक्रमा में पुलिस ने सेना के जवान को पिटा सर फोड़ा,ओर पुलिस ने जवान को ही किया गिरफ्तार,ये कैसा न्याय।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। देशनोक में ओरण परिक्रमा के दौरान भारतीय सेना के जवान श्रीराम कस्वां पर पुलिस ने हमला कर दिया। उसके सिर पर डंडे से वार किया गया, जिससे गंभीर चोट आई है। पिछले दिनों जिस रामस्वरूप कस्वां को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए  बीकानेर में तीन दिन तक नेशनल हाइवे जाम किया गया था, श्रीराम उसी का बड़ा भाई है और वर्तमान में भारतीय सेना में जवान है। इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया, जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को पूरे मामले की शिकायत कर दी।

देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने मीडिया को बताया– गुरुवार की शाम जेगला फांटे पर ओरण परिक्रमा की यातायात व्यवस्था की जा रही थी। इसी दौरान श्रीराम कस्वां ने वहां पुलिस कार्य में सहयोग नहीं किया। पुलिस से उलझ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। श्रीराम के सिर में चोट आई है। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है। शेखावत ने माना कि श्रीराम के ज्यादा चोट आई है।

इस मामले में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ पोस्ट किया है कि देशनोक पुलिस ने श्रीराम के साथ मारपीट की। उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया। बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी,बीकानेर जिले की पुलिस के कृत्य पर संज्ञान लीजिए। विगत दिनों शहीद हुए बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के जवान रामस्वरूप जी कस्वा के भाई और भारतीय सेना के एक जवान श्रीराम के साथ देशनोक में पुलिस ने बेवजह मारपीट की है और डंडे से सर फोड़ दिया ! पुलिस ने इरादातन ऐसे घटिया कृत्य को अंजाम दिया है,मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सेना का जवान देशनोक थाने में बैठा है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। मामले में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करके दोषी पुलिस कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

मीडिया ने इस बारे में श्रीराम कस्वां से भी बातचीत का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जो वीडियो बेनीवाल ने जारी किया है, उसमें श्रीराम बोल रहे हैं – ऐसे तो ये जान से ही मार देंगे। उसके सिर पर एक गॉज पट्‌टी लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि सिर में टांके लगाए गए हैं।

बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया- जवान ने औरन यात्रा के दौरान पुलिस के साथ मारपीट की व महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का मुक्की की। उसके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ख़ुद श्रीराम कस्वा ने भी परिवाद दिया है जिसकी जाँच की जा रही है। श्रीराम को गिरफ़्तार कर लिया है, अब अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

गहने चमकाने के बहाने ठगी: बुजुर्ग दंपती से 7 तोले सोने के आभूषण ले उड़े दो ठग,पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार

पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार फलोदी जोधपुर फलोदी शहर की व्यासों की गली में मंगलवार को दिनदहाड़े

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर में इस वर्ष भव्य रथ यात्रा 8 जुलाई 2025 को निकाली गई।

बीकानेर। इस्कॉन के केंद्र प्रभारी श्री संकर्षण प्रिय दास जी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा बताते हुए बताया कि जगन्नाथ जी ही कलयुग

ग्राम विकास अधिकारी व बीडीओ में चले लात घुसे,पी.बी.एम में भर्ती,कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बीकानेर। जिले के नोखा बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी के बीच मारपीट में ग्राम विकास अधिकारी के चोटें आई है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया