Search
Close this search box.

देशनोक करणी माता मंदिर की ओरण परिक्रमा मेले की भीड़ से रास्ता जाम,पुलिस और आर्मी जवान आपस मे भिड़े।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर,14 नवंबर 2024 को देशनोक करणी माता मंदिर की ओरण परिक्रमा मेला होने के कारण श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में भीड़ है । क्षेत्र में बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण लगभग सभी रास्ते पुलिस द्वारा बंद कर दिए गए है । इसी दौरान शाम करीब 7:15 बजे आर्मी के जवान श्री राम कस्वां पुत्र श्री मोटाराम कस्वां (पांचू के शहीद श्री रामस्वरूप कस्वां के भाई ) जो कि शाम को बीकानेर से अपने गांव पांचू की तरफ जा रहा थे। इसी दौरान जेगला फांटे के पास उसकी गाड़ी को रास्ता देने की बात को लेकर पुलिस के जवानों के साथ उसकी कहा सुनी हो गई । बात ज्यादा बढ़ने पर आपसी मारपीट में श्री राम कस्वां को चोटें आई है जिस कारण उसके शरीर पर तीन चार टांके लगे हैं।
ज्ञात रहे की गत दिनों पांचू के जवान श्री रामस्वरूप कस्वां को मृत्यु हो गई थी उनको शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दिनांक 26 सितंबर 24 से 29 सितंबर 24 तक बीकानेर में तीन दिन तक बड़ा आंदोलन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसका नेतृत्व इसी श्रीराम कस्वां द्वारा किया गया था। इस आंदोलन व विरोध प्रदर्शन में सांसद श्री हनुमान बेनीवाल, नोखा विधायक श्रीमती सुशीला डूडी, पूर्व विधायक डूंगरगढ़ श्री मंगलाराम गोदारा गिरधारी महिया, पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल सहित करीब दो-तीन हजार लोगों ने भाग लिया था। आज उसके साथ हुई इस प्रकार की घटना से आने वाले दिनों में इसके समर्थकों द्वारा पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की संभावना से इनकार नहीं जा सकता है।
इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा उक्त मामले के संबंध में एक दूसरे के खिलाफ देशनोक थाने में परिवाद दिया गया है अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर उक्त घायल व्यक्ति के वायरल वीडियो में कुछ युवाओं द्वारा पुलिस की कार्यवाही के संबंध में नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है । मौके पर अभी पूर्ण शांति है और ओरण परिक्रमा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। निगरानी जारी हैं।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

चेक अनादरण मामले में आरोपी को 6 माह के कारावास व 2 लाख 20 हज़ार रुपये जुर्माने की सजा,

बीकानेर//चैक अनादरण से जुड़े एक प्रकरण में बीकानेर के विशिष्ट न्यायालय (एनआई एक्ट) ने आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह के कारावास की सजा

नापासर थाना क्षेत्र में ढाबों पर चल  रहा नशे का अवैध कारोबार,आई.जी की टीम ने मारी रैड

बीकानेर।‌ बीकानेर में होटल-ढ़ाबों की आड़ में नशे की तस्करी जमकर चल रही है। लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार पर आज बीकानेर

एक ही रात में 5 पेट्रोल पपों पर लूट को अंजाम देकर भागे आरोपियों में बचे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। एक ही रात में नागौर से बीकानेर तक के पांच पेट्रोल पंपों पर डाका डालने वाले गैंग के शेष बचे दो बदमाशों को भी