बीकानेर। चोरों, लुटेरों व झपटमारों की वजह से पूरे बीकानेर शहर की आबोहवा में भय का संचार हो रहा है। गुरूवार शाम हुई छीना-झपटी की वारदात के बाद गंगाशहर में भी भय का माहौल है। सदा शांत रहने वाली इस नगरी पर बदमाशों की काली नज़र लग गई है। इन वर्षों में शांति की गंगा की जगह यहां अशांति व अपराध का तूफान मचा रहता है।
गुरूवार शाम गांधी चौक के पास भी ऐसी ही शर्मनाक वारदात हुई। गांधी चौक से दूसरी गली में घर की चौकी पर खड़ी 101 वर्षीय बुजुर्ग महिला जशोदा देवी भंसाली के साथ लुटेरों ने वारदात कर डाली। नोखा रोड़ की तरफ से आए दो युवकों ने जशोदा देवी के गले में पहनी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। वे वहां से निकलकर गांधी चौक की तरफ फरार हो गए। गनीमत रही कि 101 वर्षीय जशोदा देवी को किसी तरह की शारीरिक क्षति नहीं पहुंची। जशोदा देवी 101 वर्ष की हैं, अगर वें गिर जाती तो अनहोनी हो सकती थी।

चौंकाने वाली बात यह है कि ये दोनों बदमाश खुले मुंह आए थे। इससे इनका बेखौफ होना भी जाहिर होता है।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जशोदा देवी के पुत्र मोहनलाल ने अज्ञात झपटमारों के खिलाफ गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को चाहिए कि वह इस मामले को गंभीरता से ले। घटना इसलिए भी गंभीर है कि घर के आगे बैठी बुजुर्ग महिला के साथ ये वारदात हुई है।
