बीकानेर। पिछले आठ दिन से नगर निगम में चल रहा पार्षदों का धरना मंगलवार को खत्म हो गया। पार्षदों और निगम आयुक्त के बीच इसको लेकर कई घंटो तक वार्ता चली। यह वार्ता पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के हस्तक्षेप के बाद हुई। इससे पूर्व धरने में शामिल हुए गोविंदराम ने आयुक्त को फोन कर बताया कि अगर समय रहते धरने का सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो 15 नवम्बर से इसे और बड़ा रूप दिया जाएगा। इस सम्बंध में कांग्रेस नेता और पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी का कहना है कि पूर्व मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पार्षदों को वार्ता के लिए बुलाया गया और मांग पत्र की सभी नौ मांगे जिसमें मुख्य रूप से रोड लाइटों में समान रूप से वितरण, सड़क निर्माण कार्य नाली निर्माण कार्य सफाई कर्मचारी 15 हर वार्ड में करने तथा ऑटो टीपर व ट्रैक्टर व्यवस्था सुचारु करने की मांग को 15 दिनों में सुचारू करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात धरना स्थगित कर दिया गया। सभी पार्षदों ने अपने वार्ड की मांग के अनुसार मांग पत्र कल सौंपने की बात कही और 15 दिन नगर निगम द्वारा क्या प्रगति की जाती है उसको देखा जाएगा, अन्यथा 15 दिन बाद दूसरा निर्णय लिया जाएगा। इस वार्ता में पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा, दुर्गादास छंगाणी, प्रफुल्ल हाटीला, सुनील गेधर, अब्दुल वाहिद, मनोज जनागल, पारूस मारू, वसीम फिरोज, बाबा खान,सहित अनेक पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहें।
