बीकानेर।शहर के नयाशहर पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 1.65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के अनुसार पुलिस ने भैरुजी मंदिर के पास चुंगी चौकी के पीछे का निवासी आरोपी जसराज ब्राह्मण को दबोचा है। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक और एक स्कूटी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो यह स्मैक कहां से लाया और किसे सप्लाई करने जा रहा था।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


