Search
Close this search box.

CMHO राजेश गुप्ता द्वारा एक साथ 8 झोलाछाप डॉक्टर ओर मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ कार्यवाही।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर / नोखा, 10 नवंबर। ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा नोखा पांचू क्षेत्र में एक साथ आठ झोलाछाप और मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है जिसमें अवैध रूप से संचालित क्लीनिक मिले तो कहीं मेडिकल स्टोर पर ही सीबीसी मशीन से जांचें हो रही थी। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि मां मेडिकल एंड जनरल स्टोर जांगलू में निरीक्षण के दौरान सीबीसी मशीन से जांच करते पाया गया साथ ही मौके पर फार्मासिस्ट भी नहीं मिला। अपंजीकृत इस संस्थान को मौके पर ही सीज किया गया। जांगलू में ही एक अन्य बेनाम मेडिकल स्टोर व झोलाछाप क्लिनिक को भी सीज किया गया। पांचू में कृष्णा हॉस्पिटल नाम से संचालित क्लीनिक, मेडिकल स्टोर व लैब को सीज किया गया क्योंकि मौके पर ना चिकित्सक मिला ना फार्मासिस्ट न लैब टेक्नीशियन और किसी प्रकार का पंजीकरण भी नहीं था। पांचू में ही बालाजी हेल्थ केयर सेंटर नाम से संचालित झोलाछाप को सीज किया गया। यहां अवधिपार दवाइयां भी मिली। पलाना स्थित श्री जय हनुमान मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट तो नहीं था साथ ही पीछे कमरे में अवैध क्लिनिक भी चारपाई पर चलता मिला। इसे भी सीज किया गया। इसी प्रकार ग्राम जेगला में भी एक झोलाछाप क्लिनिक पर निरीक्षण के दौरान संचालक भाग छूटा तो इसे भी सीज किया गया। इसी प्रकार पांचू में ही डॉक्टर कौशिक नाम से चल रहे अवैध झोलाछाप क्लिनिक पर भी कार्रवाई की गई।

*पांच चिकित्सा संस्थानों का किया औचक निरीक्षण* 

सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांचू, कक्कू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलाना, जांगलू तथा उप स्वास्थ्य केंद्र जेगला का औचक निरीक्षण किया। पलाना अस्पताल में डॉ प्रियांशी मारू, लैब टेक्नीशियन राजेश राजपुरोहित, एलएचवी शोभना के वी, हेल्थ सुपरवाइजर अमिता आचार्य और घनश्याम शर्मा बिना सूचना अनुपस्थित मिले जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। अधिकांश अस्पतालों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन नहीं मिली इस पर सीएमएचओ ने तत्काल बायोमेट्रिक द्वारा उपस्थिति शुरू करने के निर्देश दिए। अस्पतालों पर साफ सफाई और संस्थागत प्रसव बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग

मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की