बीकानेर। कल शाम बीकानेर पुलिस ने शहर के भट्टों के बास में कार्रवाई की जहाँ एक घर से पुलिस को लाखों रूपये बरामद हुए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जगदीश एएसआई और किशना राम एएसआई के नेतृत्व में पुलिस ने यह करवाई की है। नशे के खिलाफ बीकानेर पुलिस एक्शन मोड़ पर नज़र आई है।
पुलिस ने कई इलाकों में चिन्हित नशे के व्यापार से जुड़े ठिकाने से नशा बरामद करने व संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी कर रखा है, जिसमें पुलिस की टीम चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर तलाशी ले रही है। आज पुलिस ने शहर के भट्टों के बास में कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया, चलती गाड़ियों की तलाशी ली गई, घरों में महिला पुलिस सहित भी तलाशी अभियान चलाया गया जहाँ एक घर में पुलिस को लाखों रूपये मिले।जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत पुलिस ने बीकानेर शहर और ग्रामीण इलाकों में कई टीम गठित कर छापेमारी कर रही है। बता दें कि नशे के खिलाफ इस प्रकार का अभियान इन दिनों बीकानेर के जागरूक युवाओं द्वारा भी चलाया जा रहा है। युवाओं की टोली अचानक उन स्थानों पर पहुंच रहे है जहाँ नशेडिय़ों के शरणस्थली बने हुए है या फिर नशे के हॉट-स्पॉट बने हुए है।
इस सर्च अभियान में बीकानेर पुलिस की टीम में कुलदीप चारण, विशाल जांगिड सहित कई और पुलिस अधिकारी शामिल रहे। पुलिस के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
