राजस्थान। राज्य के नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 20 नवंबर कर दी गई है।
स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने मंगलवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। इससे पूर्व मंगलवार को राज्य के 185 निकायों के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी। इस दौरान सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया और अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। राज्य सरकार ने 185 निकायों में 23820 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की थी, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्थानीय निकाय विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि पहले 7 अक्टूबर थी, जिसे बढ़कर 20 नवंबर कर दिया गया है। आवेदन पत्रों में गलतियां के संशोधन 21 नवंबर से 6 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। सफाई कर्मचारियों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का मामला पेचीदा हो गया है। अनुभव को लेकर स्थानीय निकाय विभाग ने कड़े नियम जारी कर दिए हैं, जिसकी वजह से राज्य में उदयपुर को छोड़ कहीं पर भी अनुभव प्रमाण पत्र अब तक जारी नहीं हो पाए हैं।
वाल्मीकि समाज के लोग अनुभव प्रमाण पत्र के लिये भटक रहे है। नगर निगम में अनुबन्ध पर संवेदक के यहां काम करने वाले कर्मचारी को अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने में कई तरह की अड़चने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उनके पीएफ रिकॉर्ड पूरे नहीं हैं। वेतन बैंक खातों के बजाय कैश दिया गया था। संवेदक को अपनी तरफ से 13 प्रतिशत राशि पीएफ में देनी होती है। उसका भी रिकॉर्ड नहीं है।
दरअसल नगर निगम आयुक्त ने अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उपयुक्त प्रथम कुलराज मीणा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश जावा, सहायक लेखा अधिकारी सुमेर सिंह, मुकेश पवार और सुमन बरसा को शामिल किया गया है। यह कमेटी अब तक एक भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं कर सकी। वाल्मीकि समाज के लोगों ने मंगलवार को उपयोग से मिलकर अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है।
