follow us:

Search
Close this search box.

बकाया ऑडिट फीस के भुगतान का तकादा करने पर बीकानेर के प्रतिष्ठित सी.ए. के साथ हुई मारपीट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर शहर के कोटगेट थाना इलाके के चौपड़ा कटले में स्थित सी.ए. कार्यालय में, स्टेट वूलन मिल कोटक महिंद्रा बैंक बीछवाल इलाके के पास रहने वाले आनंद प्रकाश प्रजापत, सोहनलाल, शिव प्रजापत एवं विवेक अग्रवाल के द्वारा प्रतिष्ठित सी.ए. के साथ की गई मारपीट के संबंध में कोटगेट थाना में गंभीर मामला दर्ज कराया गया है। परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अभियुक्तगण आनंदप्रकाष प्रजापत पुत्र सोहनलाल, सोहनलाल प्रजापत पुत्र मानाराम, शिव प्रजापत पुत्र सोहनलाल निवासी सी- 39, स्टेट वूलन मिल कॉलोनी, कोटक महेन्द्रा बैंक के पीछे, बीछवाल इण्डस्ट्रीयल एरिया, बीछवाल, बीकानेर की विभिन्न फर्मों के इनकम टैक्स रिटर्न भी हमसे भरवाते रहे हैं। इसके अलावा मेरे द्वारा जीएसटी, टैक्स की गणना के अनुसार अभियुक्तगण को भुगतान के संबंध में सूचना करने पर अभियुक्त पक्ष के द्वारा मुझे भुगतान कराने पर, मेरे द्वारा अभियुक्तगण की फर्मों वगैरहा के जीएसटी, टैक्स, पेनल्टी इत्यादि राषि समय-समय पर विभागों में जमा करवाई जाती रही है।
इस प्रकार अभियुक्तगण की फर्मों वगैरहा का सम्पूर्ण कार्य करने के पश्चात भी उनमें पिछले कई सालों की मेरी फीस बकाया चल रही थी, जिसके संबंध में मेरे द्वारा अभियुक्तगण से समय-समय पर तकादा किया गया। तकादा करने पर अभियुक्तगण के द्वारा संपूर्ण फीस में से कुछ फीस राषि अलग-अलग समय में जमा करवाई गई और शेष फीस राषि शीघ्र अदा करने का वचन दिया। इस पर मैंने अभियुक्तगण की बातों पर विष्वास करते हुए उन्हें ऑडिट रिपोर्ट व अन्य कई दस्तावेज सुपुर्द कर दिए तथा अभियुक्तगण को स्पष्ट कहा कि जब तक आप मेरी समस्त बकाया फीस अदा नहीं करोगे, तब तक हमारे द्वारा आपकी फर्मों वगैरहा से संबंधित जीएसटी, टैक्स, ऑडिट, रिटर्न, वित्तीय एवं बैंकिंग कार्य आगे नहीं किया जाएगा।
इसके बाद अभियुक्तगण ने विभाग में जाकर अपने आईडी-पासवर्ड बदलवा लिए। इस दौरान मेरे द्वारा अपनी बकाया चल रही फीस बाबत अभियुक्त पक्ष से बार-बार तकादा किया गया लेकिन अभियुक्त पक्ष येनकेन तरीके से टालमटोल करते रहे।
इसके बाद दिनांक 05.10.2024 को शाम लगभग 04ः30 पी.एम. बजे अभियुक्तगण आनन्दप्रकाष प्रजापत, सोहन लाल प्रजापत व षिव प्रजापत अपनी कार में विवेक अग्रवाल के साथ एकराय होकर मेरे ऑफिस आए और आते ही जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहने लगे कि हमें तुम्हारी एनओसी चाहिए। इस पर मैंने उन्हें समझाने की काफी कोषिष की और कहा कि आप मेरी बकाया फीस अदा कर दे, तो मैं आपको तुरंत एनओसी दे दूंगा। इतना सुनते ही अभियुक्त आनंदप्रकाष प्रजापत भड़क गया और मेरे लेपटॉप में लगी पेनड्राईव जबरदस्ती छीन ली। इस पर मैंने अभियुक्तगण आनंदप्रकाष प्रजापत, सोहनलाल, षिव प्रजापत व विवेक अग्रवाल को समझाने की कोषिष की कि मेरे उक्त पेनड्राईव में मेरे कई क्लाईंटों का गोपनीय डाटा है, इसे वापिस लौटा दो लेकिन वे नहीं माने और मुझे मां-बहिन की गंदी-गंदी गालियां मादरचोद, बहनचोद निकालने लगे। इस पर मैंने तथा मेरे स्टाफ गोविन्द ने उन्हें समझाने का बहुत प्रयास किया तथा गालीगलौच करने से मना किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद अभियुक्तगण आनंदप्रकाष प्रजापत, सोहनलाल, शिव प्रजापत व विवेक अग्रवाल मेरे साथ थापा-मुक्की करने लगे। इस पर मेरे स्टाफ गोविन्द ने बीचबचाव की कोषिष की लेकिन वे नहीं माने। इस पर मैं अपनी जान बचाने के लिए ऑफिस से बाहर निकला तो अभियुक्तगण मेरे पीछे-पीछे बाहर आ गए। अभियुक्त आनंदप्रकाष प्रजापत ने मेरे ऑफिस के बाहर फिर से मेरे साथ धक्का-मुक्की की और मेरा मोबाइल छीनने की कोषिष की और जाते-जाते धमकी दी कि तूने एनओसी नहीं दी तो मैं तुझे झूठे मुकदमें फसा कर तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा और तूने कोई कानूनी कार्यवाही की तो तेरे पेनड्राईव में मौजूद तेरे क्लाईंटों का गोपनीय डाटा सार्वजनिक कर तेरी छवि खराब कर दूंगा। उक्त समस्त घटना मेरे ऑफिस के बाहर लगे अभय कमाण्ड के कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है।

जैसा कि FIR में बताया गया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीसीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन: काव्या किंग्स ने जीता खिताब

बीकानेर। बीकानेर सीसीटीवी डीलर्स एसोसिएशन (BCDA) द्वारा आयोजित “बीसीडीए क्रिकेट टूर्नामेंट 2025” का रेलवे ग्राउंड में भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शहर

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा हॉल का उद्घाटन और विशाल रक्तदान शिविर संपन्न

बीकानेर। नत्थूसर बास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. श्रीमती जीया देवी सांखला एवं स्व. श्रीमती जमना देवी टाक की पुण्य स्मृति में

बीकानेर में भूकंप,अचानक धरती हिलने से लोगों में बैठा डर, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं

बीकानेर में रविवार सुबह ठीक एक बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया है। लोग जहां खड़े थे, वहीं पर भूकंप के कारण जमीन

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का 1 फरवरी सेे लाभ लेने के लिए 31 जनवरी से पहले कराएं पंजीकरण

25 लाख के चिकित्सा बीमा के साथ मिल रहा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर बीकानेर में 25 सरकारी व 7 निजी अस्पतालों में