बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में दुकान के गल्ले में रखे रूपये चुरा ले जाने का मामला सामने आया है। जिसके आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा स्थित दीपक जनरल स्टोर के संचालक दीपक सिंह की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब खाना खाने के बाद में आंख लग गई। जिसका फायदा उठाते हुए क्षेत्र के ही भूरा नाम के युवक ने दुकान के गल्ले से नौ हजार रूपये निकाल लिये। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान संचालक ने तुरंत सीसीटीवी खंगाला तो युवक की पहचान हो गई। जिसके उपरान्त पुलिस को इतला की गई। पुलिस ने भूरा को गिरफ्तार किया।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


