Search
Close this search box.

रेकी कर चोरी करने वाले शातिर चोर को मुक्ता प्रसाद पुलिस ने धर दबोचा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर पुलिस ने एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में नकबजनी की वारदात के आरोपी को पकड़ा है. मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नकबजनी की वारदात का त्वरित खुलासा किया है. जिसमें रात्रि के समय सुने मकानों को निशाना बनाकर दिन मे रैकी करके रात को घरो में चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफतार किया गया है. गिरफ्तार नकबजन के विरूद्ध पूर्व मे भी चोरी नकबजनी के दर्जन प्रकरणों के चालान पेश हुए है. इस कार्रवाई में मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह, हैडकानि हीरासिह, कानि छगनलाल, कानि संजय, कानि मनोज व कानि रवीन्द्र शामिल रहे.

बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रार्थीया खजिदा खान ने मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर बताया कि बीते 24 अक्टूबर को रामपुरा बस्ती स्थित गली नम्बर 17 में उनके मकान पर अज्ञात चोरों ने जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया. इस संबध में मामले दर्ज कर हीरासिह हैडकानि को जांच सौंपी गई. मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्रसिह के नेतृत्व में थाना से एक टीम का गठन किया गया और शहर में बढती चोरी, नकबजनी की घटनाओं को रोकथाम के लिए बदमाशों को ट्रेस आउट करने के लिए निर्देशित किया गया

उन्होंने बताया कि टीम ने बीकानेर शहर व ईलाका थाना मे आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगो के बारे में सुचना जुटाई तथा बीकानेर शहर के आदतन व संदिग्ध लोगो के बारे में आसूचना एव तकनिकी संकलन एकत्रित की गई. तकनिकी विशलेषण किया गया व मुखबीर की विश्वनिय सूचना के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ लिपलिया पुत्र हरीकिशन जाति कुम्हार उम्र 28 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नं. 02 पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर को दस्तयाब किया गया. जिससे गहनता व सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने उक्त वारदात रात्रि के समय घर में घुसकर जेवरात चोरी करना स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपी से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ कर पड़ताल की जा रही है.

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग

मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की