बीकानेर। शांत कहे जाने वाले बीकानेर शहर में अपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। पुलिस से बेखौफ होकर शातिर बदमाश अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। बीकानेर में भीतरी परकोटे में भी अब तक छीना झपट्टी, चोरी सहित वारदातें सामने आने लगी है। त्योहार के मौके पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम के दावे भी खोखले नजर आए। शहर में कई स्थानों पर जहां कल तक जुए का जोर रहा। तो परकोटा क्षेत्र में बीते दिन चेन स्नेचिंग की घटना भी सामने आई। गौरतलब है कि बीते दिनों शहर की संकरी गली में एक शख्स के घर आगे खड़ी बाइक को ही बदमाश जलाकर भाग गए थे। हाल ही में एक महिला के गले से चेन खींचने की घटना, चिन्ताजनक है।
बीकानेर में दर्ज हुए मामलों पर एक नजर।
पहला मामला : नया शहर थाने में एक मामला गाड़ी
में तोड़फोड़ कर रुपए छीनने के सामने आया है। परिवादी शहजाद अली ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि मोईन भाटी, दानिश भाटी व सोहीन और एक अन्य शख्स ने 2 नवंबर की रात करीब 11 बजे सोनगिरी कुआं पर परिवादी की गाड़ी में तोहान की और गाड़ी में रखे करीब एक लाख पचास ह रुपए लेकर चले गए।
दूसरा मामला : नया शहर थाने में चेन स्नेचिंग
किया गया है। परिवादी निवासी लालाणी व्य चौक निवासी आशीष बिस्सा ने रिपोर्ट दर्ज कराः आरोप है कि दो नवंबर को परिवादी की पत्नी पर जा रही थी, इस दौरान पुष्करणा स्कूल के प। अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने प्रार्थी की पत्नी ते से सोने की चेन छीनकर ले गया। पुलिस मामले छानबीन कर रही है।
तीसरा मामला : सदर थाने में चोरी का एक मामला
दर्ज किया गया है। सुभाषपुरा निवासी दीपक राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को प्रार्थी अपनी दुकान में सो रहा था, इस दौरान आंख लग गई। करीब 3:44 बजे भूरा नामक शख्स ने उसकी दुकान के गल्ले से 9 हजार रुपए निकाल लिये। इसकी फुटेज सीसी टीव कैद हो गई। इसके आधार पर चोरी करने वा पहचान भूरा के रूप में हुई है।
चौथा मामला : मारपीट का एक मामला नापासर थाने
में दर्ज किया गया है। परिवादी गंगानगर रोड निवासी मांगीलाल बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि गंगानगर बाईपास पर गणगौर होटल, रोही हिम्मतासर में दो नवंबर को भवानी सिंह व 15- 20 अन्य लोगों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की और इमरान ने बीच बचाव किया तो उसके साथ मारपीट कर गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए और अजहरूदीन कोहरी को जबरदस्ती गाड़ी में ले गए।
पांचवां मामला : श्रीडूंगरगढ़ में मारपीट कर छीना-
झपट्टी का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी बीनादेसर, रतनगढ़ निवासी राधेश्याम ब्राह्मण ने रिपोर्ट लिखवाई है। प्रार्थी का आरोप है कि वह अपनी थार गाड़ी से गुसांईसर बड़ा जा रहा था, तो गुंसाईसर रोड पर श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही एक शिफ्ट गाड़ी में सवार लोगों ने मारपीट कर डर भय दिखाकर सोने की दो चेन व सोने का कड़ा ले गए, धमकी दी और गाड़ी को नुकसान पहुंचाया।
