DNR News बीकानेर,04 नवंबर।समाज को एकजुट रखने, कुरूतियो को खत्म करने व जरुरतमंद को लाभ दिलाने के इसी उद्देश्य से माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवउठनी ग्यारस को ही माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा,जिसके उपलक्ष में आज शाम को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में सावा स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा साथ ही आराध्य देवो को कुमकुम पत्रिका भेंट कर विवाह समारोह का निमंत्रण देने के साथ ही कुमकुम पत्रिका का वितरण करने की सुरुवात की।

समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि इस समारोह में इस वर्ष 8 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे है,समाज में एकजुटता रहे, फिजुलखर्ची व दिखावे पर अंकुश लगे,इसी उद्देश्य से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाता है।

सावा स्थापना कार्यक्रम में माली समाज के गुरु सुनील महाराज व पं. उत्तम महाराज द्वारा पूजन कार्य सम्पन्न करवाया गया। इस दौरान आठों जोड़ों के परिजन उपस्थित हुए। भाटी ने बताया कि 12 नवम्बर को होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह को पूर्णत: भव्य बनाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। इस बार भी सबसे पहले बारात लेकर पहुंचने वाले दूल्हे को संस्था द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। बारात का समय सायं 6 से 8 बजे तक का निर्धारित किया गया है। सावा स्थापना कार्यक्रम में नन्दकिशोर जी गहलोत, नारायण जी भाटी, तुलसी राम , जगदीश सोलंकी, हनुमान गहलोत, मूल चंद गहलोत, गौरीशंकर गहलोत, हरीश तंवर, हुकम चंद, प्रेमचंद गहलोत, कैलाश गहलोत, श्रीराम सांखला, कंवरलाल, शिवलाल, चोरूलाल पंवार, संदीप भाटी , हरिकिशन, गौरीशंकर, केदार गहलोत, जगदीश, अशोक कुमार, मुरली पंवार, राकेश सांखला, नंदकिशोर गहलोत, तुलसीराम, भंवरलाल, सीताराम, कानीराम, कर्णेश, किशोर, किशन, जगदीश, हनुमान गहलोत, राजकुमार पंवार, रवींद्र, रितेश, रामेश्वरलाल, नवरतन गहलोत, रतनलाल, मुरली गहलोत, नवल भाटी आदि उपस्थित रहे।
