बीकानेर। बीकानेर में दीपवाली त्यौहार पर झपटामार गैंग के हौसले बुलंद है। अब तो ये पुलिस की नाक के नीचे भी बारदाते करने में बाज नही आते। आज दीपवाली पर्व पर नत्थूसर गेट पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर ही वारदात को अंजाम देते बदमाशो को लोगो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले। स्थानीय लोगो ने बताया कि एक महिला गेट की तरफ से गोकुल सर्किल की तरफ जा रही थी। सामने से दो युवक बाइक पर आए महिला के गले मे पहनी चेन पर झपटा मार कर भागने की कोशिश की। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास से निकल रहे लोगो ने उनकी बाइक को रोक कर पकड़ा। एक युवक पैदल ही भाग गया जबकि दूसरे को नत्थूसर गेट की पुलिस चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों के हवाले किया। घटना की सूचना मिलने पर नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी पहुचे और युवक को थाने ले गए। इस छीनाझपटी में महिला के गले मे बदमाश युवक के नाखूनों से खरोच भी आई है। फिलहाल पुलिस युवक से थाने में पूछताछ कर रही है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


