DNR NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के बीजेपी नेता की बिगड़ी तबियत हॉस्पिटल करवाया भर्ती। सरजू नारायण पुरोहित ने बताया कि बीजेपी नेता राजकुमार किराडू को दो तीन दिन से सांस में हल्की तकलीफ हो रही थी आज सुबह समस्या गंभीर लगी तो उन्होंने हल्दीराम अस्पताल जाना उचित समझा। वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती किया है। डॉ पिंटू नाहटा की देख रेख में किराडू की देखभाल की जा रही है। किराडू के भर्ती होने की खबर के बाद उनके शुभचिंतक और समर्थक हल्दीराम अस्पताल पहुँच रहे है। मौके पर बीजेपी नेता दुर्गाशंकर व्यास, सरजू नारायण पुरोहित, प्रकाश व्यास, नारायण हर्ष, गंजिया महाराज एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, कन्हैया, लाल भाटी, नवीन डूडी, सुनील व्यास योगेश सुथार सहित अनेक लोग मौजूद है।
