DNAR NEWS (आवाज आपकी-कलम हमारी) बीकानेर में रविवार सुबह फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें कर सवार युवक-युवती की मौत हो गई। युवक की पहचान गंगाशहर निवासी मुनीत बोथरा और युवती की शिनाख्त लवीना बदनानी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ये दोनों इवेंट कंपनी चलाते हैं।
कब, कहां, कैसे हुआ हादसा :
हादसा गंगाशहर से नोखा की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार सुबह हुआ। दोनों एक रिसोर्ट में इवेंट करके वापस लौट रहे थे,

बीकानेर में हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर एक कार 4 बार पलट गई। कार सवार इवेंट मैनेजर युवक-युवती उछलकर बाहर आ गिरे और गाड़ी हाईवे से 20 फीट नीचे उतरकर झाड़ियों में फंस गई।
गाड़ी पलटने पर हुई तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। राहगीरों ने कार पलटने पर पुलिस को कॉल किया। गंगाशहर पुलिस से एएसआई लाभूराम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवो को अस्पताल पहुंचाया।

एयर बैग खुले :
हादसे के साथ ही कार का एयरबैग खुल गया था इसके बाद भी दोनों की जान नहीं बच पाई। दरअसल, कार सीधी नहीं थी। पलटने के कारण दोनों कार के अन्य हिस्सों से टकराये, जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों के सामान भी सड़क पर बिखरे हुए मिले हैं।दोनों मृतक अविवाहित थे। दोनों के परिजन मोर्चरी पहुंच गए हैं। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
