DNR NEWS (आवाज आपकी कलम हमारी)बीकानेर। त्योहारी सीजन में मिठाइयों की मांग के साथ ही मिलावटी मावा का बाजार गर्म हो जाता है। इस त्योहारी सीजन में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही में कई क्विंटल सड़ा और बदबूदार मावा पकड़ा गया। यह मावा बाजार में मिठाइयां बनाने के लिए सप्लाई किया जा रहा था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की और इस दौरान मावा के एक बड़े कोल्ड स्टोर को सील कर दिया। कार्यवाही के दौरान पाया गया कि मावा बेहद खराब स्थिति में था और उससे बदबू आ रही थी। इसके बावजूद इसे खुलेआम बेचा जा रहा था, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।बताया जा रहा है कि चौखूंटी पुलिए के नीचे स्थित आशा मावा कोल्ड स्टोर पर की गई इस कार्रवाई में 57 पीपे सड़ा हुआ बदबूदार मावा मिला है,यह 1140 किलो मावा अब आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर नष्ट किया जाएगा। मावे में फफूंद भी लगी है। इसका नमूना लिया गया है।
लेकिन इस बड़ी कार्यवाही के बाद भी विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। हर साल त्योहारी सीजन में मिलावटी मावा बाजार में आता है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। बावजूद इसके, समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण कई लोग इससे बीमार हो जाते हैं।
लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसी कार्यवाही नियमित की जानी चाहिए ताकि बाजार में मिलावट और खराब मावे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
