बीकानेर। छोटी काशी के नाम से विख्यात बीकानेर शहर को किसकी नजर लग गई है। शहर में आये दिन लूट, हत्या, चोरी की घटनाएं आये दिन हो रही है। पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियो में बिल्कुल नही रहा,दिन ब दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। शनिवार को शहर के नयाशहर इलाके में आपसी रंजिश के चलते बाप बेटे पर चाकू से हमला किया जिसमें पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं बेटा मौत व जीवन के बीच जूझ रहा है। शाम होते होते मुक्ता प्रसाद थाना इलाके से फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई जहां पर चार जनों के चाकू लगा।जिन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी सब्जी मंडी के पीछे दो पक्षों ने एक दूसरे पर चाकूओं से हमला बोल दिया। इस वारदात में महबूब,मुश्ताक,दीपक पुत्र कालूसिंह और असगर घायल हुए है। जिन्हें पीबीएम लाया गया है। हालांकि अभी तक बात का पता नहीं चल पाया है कि इनमें किस बात को लेकर विवाद हुआ है। फिलहाल चारों का उपचार चल रहा है।
