follow us:

Search
Close this search box.

SOG ने बीकानेर में मारी 9 जगह रैड,महिला सहित 8 युवको को किया गिरफ्तार,EO भर्ती पेपर लीक की आशंका।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। मई महीने में हुई ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बीकानेर में एक साथ नौ स्थानों पर छापे मारकर एक महिला सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। नकल सरगना तुलछाराम कालेर और उसके रिश्ते में भतीजे पौरव कालेर की पत्नी भावना गोस्वामी को भी एसओजी ने इस मामले में डिटेन किया हे। परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल के साथ ही अन्य गड़बड़ियों की आशंका है।

बीकानेर में हुई कार्रवाई के संबंध में एसओजी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया- ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के चलते जांच की जा रही है। इसी के तहत बीकानेर में 9 जगह छापे मारकर सात जनों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों से जयपुर में पूछताछ की जाएगी। जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है। बीकानेर में SOG की इस बड़ी कार्रवाई के बाद एकबारगी हड़कंप मच गया। एसओजी ने नकल व पेपर लीक मामले में प्रदेशभर में एक साथ एक्शन लिया है। बीकानेर में एक साथ 9 स्थानों पर दबिश दी गई है और 7 लोगो को किया गया डिटेन किया गया है।

बीकानेर के नया शहर, जेएनवीसी, कोतवाली, मुक्तप्रसाद नगर, जसरासर, कालू, खाजूवाला, नोखा, नापासर इलाकों में छापेमारी की गई है। EO भर्ती परीक्षा में इन लोगों पर पेपर लीक करने की आशंका है। पूछताछ के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। दोपहर करीब एक बजे एसओजी टीम सभी सात युवकों को लेकर जयपुर रवाना हो गई। अभी किसी का भी नाम एसओजी ने सार्वजनिक नहीं किया है।

बीकानेर से इनको किया डिटेन

देर शाम एसओजी के अधिकृत प्रेस नोट में बताया गया कि बीकानेर से तेजरासर निवासी ओमप्रकाश जाखड़ पुत्र भगवानाराम, अमीलाल पुत्र बनवारी लाल बिश्नोई निवासी तिलक नगर, राजाराम पुत्र लुम्बाराम निवासी चक 69 एचएम करमवाला, प्रेम चंद ज्याणी पुत्र हनुमानाराम ज्याणी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर, बबीता बिश्नोई पुत्री भगवानाराम निवासी काकड़ा, अनिल सारण पुत्र ओमप्रकाश सारण निवासी करमीसर, कमलकांत तिवारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर और सुनील धायल पुत्रराजाराम धायल निवासी जांगलू को डिटेन किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

इन परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका

पुलिस को आशंका है कि 14 मई 2023 को आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड सेकंड और अधिशासी अधिकारी वर्ग चार (स्वायत शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में इस तरह की गड़बड़ी की आशंका है। इस परीक्षा की काउंसलिंग 11 व 12 दिसम्बर 23 को हुई थी। पात्रता सूची की जांच में पाया गया कि नागौर के एक ही गांव खजवाना थाना कुचेरा से छह जनों का चयन हुआ है। एसओजी ने पंद्रह ज्ञात अभ्यर्थियों के साथ ही आठ अज्ञात अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही तुलछाराम कालेर सहित षड़यंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीकानेर हवाई सेवाओं का विस्तार… केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मुरलीधर मोहोल इंडिगो फ्लाइट में दिल्ली से रवाना।

बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली के लिए एक बार फिर फ्लाइट शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इसके लिए पिछले दिनों नागरिक उड्डयन

बीकानेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज!

बीकानेर। अमेरिका से डिपार्ट करते हुए भारतीय नागरिकों के पैरों और हाथों में जंजीर बांधने के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस ने बीकानेर में प्रदर्शन किया।

बीकानेर में स्व: श्री श्याम सुन्दर सांखला की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 201 रक्त सग्रहित

बीकानेर, करणी माता मंदिर प्रांगण: स्वर्गीय श्याम सुंदर सांखला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान और मां के लाडले ग्रुप

कॉलोनी विकसित करने के लिए 87 बीघा जमीन का कंपनी के साथ करार करके उसी ज़मीन को किसी दूसरे को बेच दी,मामला दर्ज

बीकानेर। बीकानेर के पास रिड़मलसर पुरोहितान गांव की 87 बीघा जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ऐसा एक प्रकरण बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज