बीकानेर,ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व कावेन्द्र सागर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सौरभ तिवाडी अति पुलिस अधीक्षक शहर , साईबर सैल की टीमों को अवैध हथियारों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम व साईबर सैल को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं सोशल मीडिया पर वीडियो अपलॉड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगो के पास अवैध हथियार है। जिस पर डीएसटी के सूचना को तस्दीक कर कार्यवाही करते हुये मुल्जिम विकास सारण, आमीन, रामचन्द्र व अशोक को अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। जिनसे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना इस प्रकार है
मुखबीर से ईतला पर अभियुक्त अशोक पुत्र मोहन लाल सोनी निवासी पुराना शिव मंदिर के पीछे बंगला नगर बीकानेर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर से तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। अभियुक्त रामचन्द्र खीचड पुत्र सुखराम बिश्नोई निवासी गांव फूलासर बडा पीएस बज्जू की तलाशी लेने पर उक्त शख्स के पास एक अवैध देशी पिस्टल व 2 खाली मैगजीन मिली अभियुक्त आमीन पुत्र भवरू खान की ढाणी, अमरपुरा पुलिस थाना सदर नागौर बताया जिसकी तलाशी ली गई उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। जिनके विरूद्ध पुलिस थाना सदर बीकानेर में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये तथा दिनांक 18. 10.2024 को मुखबीर की ईतला पर अभियुक्त विकास सारण पुत्र मांगीलाल बिश्नोई बज्जू खालसा पुलिस थाना बज्जू की तलाशी लेने पर उसके पास दो अवैध देशी पिस्टल मय दो अतिरिक्त मैगजीन मिली। जिस पर आर्म्स का प्रकरण दर्ज कर पुलिस थाना जसरासर में अनुसंधान किया जा रहा है।
